मझिआंव :
ईद उल मिलादुनबी के अवसर पर गुरुवार को मझिआंव एवं जोगीबीर से जुलूस निकाली गई।जो पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की पैदाइशी के बर्सी पर युवा कलाकार गुड्डू रंगसाज ,सोनु रंगसाज ,नुरे आलम,मो:समीम अंसारी, सरताज अंसारी, इंतखाब हुसैन, ताहिर अंसारी, परवेज अंसारी, तस्लीम अंसारी ,सोनू खलीफा हलीम अंसारी, सहित अन्य कलाकारों के द्वारा काबा शरीफ एवं मदीना शरीफ की आकृति का बनाया गया शैलाब, जिसे जुलुस में शामिल किया गया जो काफी लोगों के द्वारा देखने पर प्रशंसा करते पाए गए। जुलूस में झंडा एवं खाने काबा का मकबरा, के झांकी पूरे गाजे -बाजे के साथ निकाली गई। जो मेंन रोड, बस स्टैंड,मेन बाजार ,ब्लॉक रोड होते हुए प्रखंड कार्यालय के समिति स्थित कर्बला के पास यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस पर्व को लेकर जुलूस में आकर्षक ढंग से सजाया हुआ रथ जो शोभा बढ़ा रहा था । मस्जिद को भी आकर्षक ढंग से फूल मालाओं से एवं बिजली से जगमगाया गया। इस जुलुस का नेतृत्व मझिआंव जामा मस्जिद के मौलाना सिद्दीक रज्जा,के द्वारा किया गया ,ईस मौके पर सदर मंसूर खां, जोगी वीर मस्जिद के मौलाना असलम, सदर नेयाज अंसारी, गुड्डू रंगसाज,नौशाद खां,शमशाद खां,सकील अंसारी, सुखाड़ी मियां इसराईल खां,आजाद अंसारी, नईम अंसारी,हैदर अंसारी, पिंटू खां, जिया उल हक खां,मयुनुदीन अंसारी,कलिम अंसारी,मो: मुस्लिम अंसारी, हाजी मजहर सहित काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग इसमें भाग लिए।इस मौके पर शांति बनाए रखने के लिए थाना के एसआई विकास कुमार,रंजित कुमार सहित पुलिस बल तैनात थी ।
बरडीहा एमओ ने चार डीलरों को भेजा स्पष्टीकरण
बरडीहा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अशोक कुमार भारती के द्वारा चार डीलरों को स्पष्टीकरण भेजा है ।जिसमे सभी चारों जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों से 24 घंटा के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब देने के लिए निर्देश दिया है अन्यथा उनके विरुद्ध उन पर कार्रवाई के लिए जिला में लिखीत भेजने की बात लिखा है जिन डीलरों को स्पष्टीकरण भेजा गया है उसमें: अजीत गुप्ता जन वितरण प्रणाली के दुकानदार लालगाड़ा एवं सलगा, पार्वती महिला मंडल समिति जन वितरण प्रणाली विक्रेता नवाडीह एवं जतरो- बंजारी, सरस्वती स्वयं सहायता समूह जन वितरण प्रणाली के विक्रेता आदर पंचायत के बरक्षाबांध एवं शिवशंकर प्रसाद जन वितरण प्रणाली विक्रेता कोलहुआ एवं सुख नदी का नाम शामिल है।
दिए गए स्पष्टीकरण में लिखा गया है कि 22 सितंबर को बुलाई गई जन वितरण प्रणाली के समीक्षा बैठक में उक्त चारों डीलर अनुपस्थित पाए गए थे। जिससे उनके क्षेत्राधीन में गरीबों का वितरण किये जाने वाला राशन से संबंधित समीक्षा से बंचित होना पड़ था,तथा वहां की लाभुकों को मिलने वाला राशन पर चर्चा नहीं हो सकी थी ।
नेहा समूह को निलंबित कर दूसरे डीलर से किया गया टैग
जन वितरण प्रणाली के दुकानदार मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं। जिसका खामियाजा लाभुको को भुगतना पड़ रहा है। जिसका जीता- जागता साबुत करमडीह के नेहा स्वयं सहायता समूह है । जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नितेश भास्कर ने बताया कि उक्त डीलर के खिलाफ कार्डधारियों के द्वारा ब्लॉक परिसर पर कई बार धरना प्रदर्शन किया गया ।
जिसमें राशन वितरण में भारी अनिमियतता एवं जिसमें राशन की 15-20किलोग्राम की भारी- भरकम कटौती एवं राशन में प्रति किलोग्राम दो रुपये के हिसाब से पैसा भी लेने,ईपओष मशीन में लाभुकों से अंगुठा लगवाकर राशन नहीं देने सहित अन्य शिकायत कार्डधारियों के द्वारा लिखित एवं मौखिक रूप से की गई थी ,जो स्थल पर जांच के बाद आरोप सत्य पाया गया था।जिसके आलोक में सबसे पहले 9/9/23, 19/9/23 एवं 21/9/ 23को तीन बार नोटिस देने के बावजूद भी कार्यकलाप में कोई सुधार नहीं हो सकी ।तथा स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया गया। जिसे उस डीलर को निलंबित करते हुए जिला में वरीय पदाधिकारी को नीलाम पत्र भेजा गया है। तथा जिला आपूर्ति पदाधिकारी के निर्देशानुसार नेहा समुह के डीलर के सभी लाभुकों को नगर पंचायत क्षेत्र के आमर गांव निवासी सह जन वितरण प्रणाली के दुकानदार विनोद पांडेय के दुकान से टैग किया गया है , तथा वहां पर कर्मियों को प्रति नियुक्ति कर सभी लाभुकों को हर हाल में राशन पूर्ण रूप से वितरण कराने का सख्त निर्देश दिया गया है ,तथा नेहा स्वयं सहायता समूह से ई -पोस मशीन जप्त करते हुए उसपर 41 क्विंटल 47 किलो 300 ग्राम राशन रिकवरी है, उसे जमा करने का निर्देश दिया गया है।
अन्यथा प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।