मझिआंव :
अलग अलग दो की हूई मृत्यु: हुआ अंतिम संस्कार :
नपं क्षेत्र के वार्ड नंबर 5के मझिआंव कला गांव निवासी स्वर्गीय विष्णु चंद्रवंशी बड़ा की पत्नी दुलारी कुंवर लगभग 65 वर्ष की मृत्यु हाडॅ अटैक से मंगलवार के रात्रि में हो गई। जानकारी देते हुए मृतका के बड़ा पुत्र मनोज चंद्रवंशी ने बताया कि उनकी मां पूर्व से ठीक- ठाक थी ,तथा चल फिर रही थी , मंगलवार की रात्रि में खाना खाकर घर के सभी परीवार से बात चित भी की ,तथा पूर्व की भांति वह अपने रुम में सोने गई,सुबह में जब नहीं उठी तो हम सभी जगाने गए तो उनकी मृत्यु हो चुकी थी,बताया जा रहा है कि हार्ड अटैक हुआ होगा। वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं।इसकी सूचना मिलते ही नगर पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष सुमित्रा देवी, वार्ड पार्षद पार्वती देवी सहित काफी संख्या में लोग घर पहुंच कर परिजनों को संतावना दीं,एवं ढ़ाढस बंधाया।
तथा स्थानीय कोयल नदी के श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।जिसे मुख अग्नि बड़ा पुत्र मनोज चंद्रवंशी ने दी।इस मौके पर अंतिम संस्कार में शिवेशर चंद्रवंशी इंटर कॉलेज के प्रचार्य मिथलेश प्रसाद सिंह, बबलू चंद्रवंशी ,चिंटू चंद्रवंशी, गुड्डू चंद्रवंशी, छोटू चंद्रवंशी, राजेंद्र चंद्रवंशी,राजा चंद्रवंशी ,श्याम सुंदर राम, विष्णु चंद्रवंशी सेकंड, जोखू राम ,राम सागर राम, हरि चंद्रवंशी ,शिवनाथ चंद्रवंशी, मानिक चंद्रवंशी, प्रेमचंद चंद्रवंशी, दीपक राज ,भरत चंद्रवंशी ,धीरेस चंद्रवंशी ,अजय चंद्रवंशी, अमित चंद्रवंशी ,मोती चंद्रवंशी , मुन्ना चंद्रवंशी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।वही दुसरी मृत्यु बोदरा गांव के बिच्छी गांव निवासी सह विप्रसअ राजकुमार चौधरी के बड़ा भाई 70वषिॅय भीखम चंद्रवंशी लगभग की मृत्यु मंगलवार के शाम लगभग 5बजे हो गई,वे लकवा रोग से ग्रसित थे, उनका अंतिम संस्कार बुधवार को स्थानीय श्मशान घाट पर कर दी गई।
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य धर्मेंद्र कुमार सिंह बोदरा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि इंदल सिंह, विप्रसअध्यक्ष बसंत चौधरी, राजकुमार चौधरी, बब्लू चौधरी सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
महिला ने सल्फास खाकर की आत्महत्या : थाना क्षेत्र के बोदरा पंचायत के महुगांई टोला निवासी हिमांशु यादव उफॅ फोल्टन यादव की 25 वर्षीय पत्नी सोनी देवी ने पारीवारीक विवाद में आकर सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि आपसी घरेलू विवाद बुधवार को हुआ, जिससे सोनी आक्रोश में आकर सल्फास खा ली ।जिसे आनन-फानन में रेफरल अस्पताल में निजी वाहन के द्वारा लाया गया जहां पर उपस्थित डॉक्टर शमशेर सिंह के द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया।
जहां ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो सदर अस्पताल में हों गई। समाचार लिखे जाने तक शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखी है। मृतका की एक वर्ष की एक मासुम लड़की है। वह मां के बिना अनाथ हो गई।
एक सप्ताह तक बिजली रहेगी बाधित
:एक सप्ताह तक बिजली रहेगी बाधित , जानकारी देते हुए विद्युत विभाग के एसडीओ कामेश्वर ठाकुर ने बताया । उन्होंने बताया कि भागोडीह ग्रीड से लेकर मेराल थाना क्षेत्र के करकोमा तक 33 हजार वोल्ट के तार जीनॅशीर्न अवस्था में है, उसकी मरम्मती कार्य शुरू किया जा रहा है , क्योंकि वह तार को लुंच कुंज होने से बार-बार तार एक दूसरे में शर्ट जाने से शॉर्ट सर्किट लगता है तथा बिजली बाधित हो जाती है। जिसे दुरुस्त करने के लिए 28 सितम्बर से लगातार एक सप्ताह तक शुबह 10बजे से दिन के अपराह्न 02बजे तक पांच घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी ,इस दौरान करकोमा, मेराल, मझिआंव, बरडीहा एवं कांडी आदि सभी सब स्टेशनों के फीडर में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।