मेराल : राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन के बैनर तले रविवार को गढ़वा के नवादा मोड़ उत्सव गार्डन पार्क में जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया।
सम्मेलन में गढ़वा जिला के विभिन्न गांव से अंसारी बिरादरी के लोग सैकड़ो की संख्या में शामिल हुए। इस अवसर पर सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष हिदायतुल्लाह अंसारी ने हक मांगो हकदार बनो अपने कौम का सरदार बनो उक्त बातें कहते हुए कहा की अंसारी बिरादरी को अपने हक और अधिकार के लिए जागरूक होने की जरूरत है उन्होंने व्यवस्था परिवर्तन के महानायक मुस्लिम लीडर असीम बिहारी की बातों की चर्चा करते हुए कहा कि विद्या बिन मति गई मति बिन गति गई जिस समाज में विद्या नहीं है उस समाज की उन्नति नहीं हो सकती है इसलिए अंसारी समुदाय के लोग शिक्षित बने तभी अपने हक और अधिकार को हासिल कर सकते हैं उपाध्यक्ष ने कहा कि देश की आजादी से पहले मुस्लिम समाज के लोग लगभग 33 प्रतिशत नौकरी में थे।
लेकिन आज कौमी नेताओं के चलते स्थिति बद से बदतर हो गई है इसलिए समाज के लोगों को शिक्षित होने के साथ-साथ संगठित होने की जरूरत है। जिला अध्यक्ष फिरोज अंसारी ने सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए शुक्रिया अदा किया। इसके अलावा सम्मेलन में कई लोगों ने समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर लोगो के बीच अपनी बातो को रखा। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव आदम अंसारी ने किया। इस अवसर पर जिला संरक्षक नियाजउद्दीन अंसारी आफताब अंसारी रिजवान अंसारी जमील अंसारी निजामुद्दीन अंसारी पूर्व मुखिया मोजिबुरहमान अंसारी मुखिया इज़हार अंसारी महताब अंसारी जिला परिषद जैदुल्लाह अंसारी तथा विभिन्न प्रखंड से आए हुए प्रखंड अध्यक्ष एवं अंसारी समुदाय के लोग उपस्थित थे।