मझिआंव :
बरडीहा प्रखंड के बीडीओ सह एम ओ अशोक कुमार भारती के द्वारा तीन जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों से राशन की घोटाले , अनियमितता के आरोप में स्पष्टीकरण पूछा गया है।जिन डीलर से स्पष्टीकरण पूछा गया है उसमें: सेमरी गांव के अंबेडकर स्वयं सहायता समूह, जतरो- बंजारी के डीलर शिव कुमार रजवार, एवं तीसरा डीलर जतरो- बंजारी के कुसुमिया दामर के नूरी स्वयं सहायता समूह का नाम शामिल है।उक्त तीनों डीलर पर राशन वितरण में भारी अनियमितता का आरोप लगाया गया है, तथा अंबेडकर स्वयं सहायता समूह पर जुलाई माह का ठपा लगाकर पर्ची निकालकर राशन लाभुकों को नहीं देने, सहित अन्य कारण बताया गया है ।
वही शिवकुमार रजवार पर अगस्त सितंबर माह का अंगूठा लगवा कर मात्र एक माह का राशन देने का आरोप लगाया गया है, तथा स्टॉक पंजी वितरण पंजी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के जांच के दौरान नहीं दिखाने, एवं राशन डीलर के पास गोदाम में होने के बावजूद भी दुकान बंद रखना , राशन वितरण नहीं करना बताया गया है।
वहीं नुरी स्वयं सहायता समूह पर जांच के दौरान गोदाम में राशन रहने के बावजूद भी राशन वितरण नहीं करने ,मनमानी करने तथा अंगूठा लगवा कर राशन वितरण नहीं करने, वितरण पंजी संधारण नहीं होने एवं लाभुको के साथ राशन लेने जाने पर दुर्व्यवहार करने सहित अन्य आरोप एम ओ के द्वारा लिखित रूप में लगाया गया है। उक्त तीनों डीलर पर पंचायत के प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के द्वारा जिला में लिखित शिकायत की गई थी।तीनों डीलर से 24 घंटा के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की गई है, अन्यथा उनके विरुद्ध लाइसेंस रद्द करने के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी को लिखित भेजने की बात कही गई है।
डाक विभाग के द्वारा जागरूकता शिविर लगाई गई:
मझिआंव कालेज परिसर में डाक विभाग के द्वारा शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें लोगों को डाक विभाग से संबंधित जानकारी विस्तार से दी गई। यह कार्यक्रम सहायक डाक अधीक्षक गढ़वा वीरेंद्र कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में की गई। इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सुकन्या समृद्धि योजना, महिला समृद्धि योजना, बचत खाता, आवर्ती खाता, डाक जीवन विमा, सीनियर सिटीजन के लिए सेविंग स्कीम, रिकरिंग डिपॉजिट, मंथली डिपॉजिट, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, किसान विकास योजना सहित कई सारी सेविंग स्कीम की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई। उन्होंने कहा कि ग्राहकों को डाक सेवा के बारे में जानकारी देना और उन्हें जागरूक करना मुख्य लक्ष्य है ।वही इस दौरान वीरेंद्र कुमार मिश्रा के साथ आए डाक अधीक्षक मनोज तिवारी, रवि रंजन पांडेय, धीरज कुमार तिवारी, गढ़वा के ब्रांच मैनेजर श्री राम बिरूआ के द्वारा डाक से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई।
डाकघर में आप आधार कार्ड बनवा सकते हैं और सुधार किया जा सकता है। पैसे की निकासी भी एटीएम की तरह किया जा सकता है। डाकघर एसबीआई शाखा से ट्रैग किया गया है। अब सारी सुविधाएं अन्य बैंकों की तरह पोस्ट ऑफिस में भी उपलब्ध होने की जानकारी विस्तार से दी। मौके पर डाक विभाग के जिला डाक अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी, धीरज कुमार तिवारी, नगर अनुमंडल डाक अधीक्षक रवि रंजन पांडे, पोस्टमास्टर अश्विनी कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। जबकि इस दौरान प्रखंड प्रमुख आरती दुबे, मुखिया महताब आलम, मुखिया शंभू पासवान, मुखिया प्रतिनिधि विजय राम,टढ़हे पंचायत मुखिया प्रतिनिधि कृपाल सिंह, बोदरा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि इंदल सिंह, प्राचार्य मिथिलेश कुमार सिंह सहित नगर पंचायत एवं प्रखंड क्षेत्र के डाक विभाग के कर्मी एवं ग्रामीण जनता उपस्थित थे।