सगमा :
धृरकी थाना छेत्र के सगमा प्रखण्ड स्थित दुसैया गांव निवासी मजदूर का शव गांव आते ही मचा कोहराम पूरा गांव सोक में डूबा ।
प्राप्त सूचना के अनुसार दुसैया गांव निवासी 45 वर्षीय मृतक संकर भुइयां आज से चार महीने पूर्व मजदूरी करने राजस्थान के जयपुर जिला के ढोढसार नामक स्थान पर सनमाईका बनाने वाला कंपनी में काम करने गया था ।
इसी बीच बीते दो दिन पूर्व अचानक ताबिया खराब हो गया ।
इसकी सूचना कंपनी में काम कर रहे गांव के ही सोभा भुइया के द्वारा ठीकेदार को दिया गया ।
स्थिति को गंभीरता को देखते हुए ठीकेदार ने घर वालो की मांग पर निजीवाहन से बीमार संकर को गांव के साथी मजदूरों के साथ घर भेजवा दिया मगर साथ मे आ रहे गाँव के साथी मजदूरों के अनुसार संकर भुइयां का रास्ते मे दम टूट जाने के कारण मृत्यु हो गया ।
गाँव मे शव आते ही पत्नी हलकनिया देवी के चीत्कार से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गया ।
परिजनों के अनुसार मृतक संकर के दो पुत्री व एक पुत्र हैं जिसमे एक पुत्री व एक पुत्री की शादी कर चुका था दूसरी पुत्री की शादी करने के ख्याल से मजदूरी करने बाहर गया था ।
इसकी सूचना पर धृरकी थाना प्रभारी सदानंद कुमार अपने दाल बल के साथ घटना स्थल पहुँचकर पंचनामा के बाद सव को अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा भेजवा दिया है ।
इधर इस दौरान सोक संवेदना देने वालो में पूर्व जीप सदस्य नन्दगोपाल यादव मुखिया प्रतिनिधि असोक राम पूर्व मुखिया बिनोद कुमार राम उदय राम हरिचरण राम असोक चौबे उमेश भुइयां राजेन्द्र भुइयां बोधन राम सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।