भवनाथपुर :
भवनाथपुर मकरी निवासी प्लाईत मजदूर अखिलेश राम 25 वर्ष पिता स्व पचू राम का लम्बी बीमारी के कारण तीन दिन पूर्व बैंगलोर के एक रेलवे स्टेशन पर मौत हो गई ।जिसे वँहा के जीआरपी पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के बाद अपने पास रखी है ।उक्त घटना की जानकारी स्वजनो को तीन दिन बाद अखिलेश राम के साथ कार्य कर रहे एक कोलकाता के मजदूर ने दूरभाष पर सोमवार को दिया है घटना की सूचना मिलते है पूरा परिवार का बुरा हाल है ।अनिल के भाई ने सोमवार को भवनाथपुर थाना पहुंचकर कर थाना प्रभारी से अपने भाई की शव को तलाश करते हुए शव की मांग की गुहार लगाई है ।
घटना के बारे में मृतक के भाई अनिल राम ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व अखिलेश बैंगलोर मजदूरी करने गया था ।
इन बीते वर्षो में तीन चार बार घर फोन किया था व पैसे भी भेजे थे एक सप्ताह से मो रिचार्च नही था सोमवार को ही रिचार्च किया तो एक अज्ञात फोन आया जिसके द्वारा बताया गया कि तुम्हारे भाई की तवियत बहुत खराब थी परन्तु तुम लोंगो का नम्बर नही लगा तीन दिन पूर्व उसकी मौत रेलवे स्टेशन पर घर जाने के दरम्यान हो गई है और उसके शव को जीआरपी पुलिस अपने कब्जे में रखी है ।घटना की सूचना मिलते ही भवनाथपुर पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है ।
इंटक त्रिपाठी गुट के जिलाध्यक्ष सुशील चौबे के नेतृत्व में सेल प्रबंधन भवनाथपुर से अपनी पांच सूत्री मांगो को लेकर विस्थापित संघर्ष समिति के सदस्यों एवं तुलसीदामर डोलोमाईट खदान समूह के मजदूरो धरना सोमवार को तीसरे दिन सेल जीएम के साथ वार्ता के बाद समाप्त हो गया।
धरना के तीसरे दिन सेल के प्रशासनिक भवन में इंटक जिलाध्यक्ष सुशील चौबे, प्रखंड अध्यक्ष नंदलाल पाठक, विस्थापित संघर्ष समिति के अध्यक्ष बिरेन्द्र साह, रामविजय साह व शंभु राम तथा सेल जीएम मनोज कुमार, खान प्रबंधक बी. पाणिग्रही, डॉ. विजय राम व थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय के मांगो को लेकर वार्ता हुई। जहाँ इंटक जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में विस्थापितों ने सेल प्रबंधन को अपनी पांच सूत्री मांग पत्र सौंपी, जिस पर प्रबंधन ने उनकी मांगो को सेल के उच्चाधिकारियों को लिखने का आश्वासन दिये जाने के बाद धरना को समाप्त किया गया। दिये गए पांच सूत्री मांगो में तुलसीदामर डोलोमाइट व घाघरा चूना पत्थर खदान चालू कर विस्थापित परिवार व मजदूरो को रोजगार उपलब्ध कराई जाए।
तुलसीदामर खदान के मजदूरो का किये गए त्रुटिपूर्ण रिट्रीचमेंट प्रक्रिया में सुधार कर सभी प्रकार के मजदूरो का लेंथ ऑफ सर्विस के अनुकूल रिट्रीचमेंट बेनिफिट, ग्रेच्यूटी तथा अन्य लाभ जोड़ कर दिया जाए। खदान बंद की स्थिति में भवनाथपुर के सभी विस्थापितो की जमीन वापस कराई जाए। भवनाथपुर खदान के मजदूरो एवं विस्थापितों के समस्याओं का जब तक समाधान नही हो जाता, तब तक किसी भी प्रकार नीलामी प्रक्रिया पर रोक लगाते हुए नीलामी में हुए स्क्रैप के परिवहन पर भी रोक लगाई जाए। खदान समापन योजना पर रोक लगाते हुए भवनाथपुर टाउनशिप आवासीय परिसर के किसी भी क्वार्टर को ध्वस्त करने की योजना पर रोक लगाई जाए। इस मौके पर विस्थापित संघर्ष समिति के रामविजय साह, कृष्ण साह, विजय महतो, खदान समूह के मजदूर शंभु राम, अजय राम, ललू चंद्रवंशी, शनिचर अगरिया, रामवृक्ष पाल, बिंदु भुंइया, भिखारी सिंह, रमापति देवी, उर्मिला कुंवर सहित सैकड़ो मजदूर उपस्थित थे।

भवनाथपुर मकरी निवासी प्लाईत मजदूर अखिलेश राम 25 वर्ष पिता स्व पचू राम का लम्बी बीमारी के कारण तीन दिन पूर्व बैंगलोर के एक रेलवे स्टेशन पर मौत हो गई ।जिसे वँहा के जीआरपी पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के बाद अपने पास रखी है ।उक्त घटना की जानकारी स्वजनो को तीन दिन बाद अखिलेश राम के साथ कार्य कर रहे एक कोलकाता के मजदूर ने दूरभाष पर सोमवार को दिया है घटना की सूचना मिलते है पूरा परिवार का बुरा हाल है ।अनिल के भाई ने सोमवार को भवनाथपुर थाना पहुंचकर कर थाना प्रभारी से अपने भाई की शव को तलाश करते हुए शव की मांग की गुहार लगाई है ।
घटना के बारे में मृतक के भाई अनिल राम ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व अखिलेश बैंगलोर मजदूरी करने गया था ।
इन बीते वर्षो में तीन चार बार घर फोन किया था व पैसे भी भेजे थे एक सप्ताह से मो रिचार्च नही था सोमवार को ही रिचार्च किया तो एक अज्ञात फोन आया जिसके द्वारा बताया गया कि तुम्हारे भाई की तवियत बहुत खराब थी परन्तु तुम लोंगो का नम्बर नही लगा तीन दिन पूर्व उसकी मौत रेलवे स्टेशन पर घर जाने के दरम्यान हो गई है और उसके शव को जीआरपी पुलिस अपने कब्जे में रखी है ।घटना की सूचना मिलते ही भवनाथपुर पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है ।

भवनाथपुर श्री बंशीधर नगर मुख्य पथ के तुलसी दामर में रविवार को गढवा हूर के फरहठीया निवासी पपु चौधरी पिता जगरनाथ चौधरी का बाइक से सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गया ।जिसे एक राहगीर युवक जो एक महिला के साथ अपने बाईक से भवनाथपुर की ही ओर आ रहा था के द्वारा भवनाथपुर तक साथ मे लाकर ईलाज कराया गया परन्तु उक्त युवक के द्वारा ईलाज के क्रम में धोखा देकर नई पल्सर बाईक लेकर फरार हो गया इस घटना की खबर भवनाथपुर पुलिस को पीड़ित के द्वारा शिकायत की गई है पुलिस मामले की छान बिन में जुड़ गई है बाईक लेकर भागे युवक का फोटो एक दुकानदार के सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई है ।
घटना के बारे में पीड़ित पपु चौधरी ने बताया कि रविवार को अपने घर फरहठिया से भवनाथपुर एक रिश्तेदार के घर आ रहा था कि तुलसी दामर घाटी के तीखे मोड़ पर बाईक अनियंत्रित होकर गिरने से घायलावस्था में पड़ा था ।पीछे से एक युवक महिला के साथ बाईक से आ रहा था जिसने मुझे मेरे बाह रहे खून को साफ किया व कहा कि मै भी भवनाथपुर रिस्तेदार के यहाँ जा रहा हूँ साथ मे अपने बाईक से धीरे धिरे चलने को बोला औऱ भवनाथपुर बुका मोड़ पर लाकर ईलाज भी कराया ।इसी बीच मैने उसे दो सौ रु व अपना बाईक दे दिया एक नया गमछा लाने के लिए औऱ घण्टो इंतजार के बाद भी नही आया तब मुझे इस धोखाधड़ी की अहसास हुआ ।