गढ़वा : रमना -
रमना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में सोमवार को झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार जिला सिविल सर्जन अवधेश कुमार सिंह के निर्देश पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुवात अनुमंडलीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर गोखुल प्रसाद, डॉक्टर पंकज कुमार डॉक्टर कैशर अहमद, संसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार, विधायक प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह एवं बीडीएम अनुरंजन पाण्डेय द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया । इस संबंध में जानकारी देते हुए बंशीधर नगर अनुमंडलीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोखुल प्रसाद ने कहा कि वरीय पदाधिकारियो के निर्देशानुसार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया इस आयोजन से लोगों के हर तरह की बीमारी से संबंधित जांच कि जा रही है और दवा वितरण किया जा रहा है स्वास्थ्य मेले में मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, आईसी परिवार कल्याण, मोतियाबिंद जांच, ईएनटी जांच (आंख, कान ,गला), दंत चिकित्सा जांच, त्वचा की जांच पोषण के लिए परामर्श, आरटीआई, एसटीआई,एड्स के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टीवी नियंत्रण, मलेरिया, आंखों की जांच, धूम्रपान और तंबाकू के सेवन के बुरे प्रभाव एवं कैंसर नियंत्रण जागरूकता से संबंधित जांचएवं उपचार किया गया।
इस दौरान , बीडीएम अनुरंजन पाण्डेय, बिटियम सुभाष पासवान, ए एन एम नीलम कुमारी, बबीता कुमारी, तारा कुमारी, इन्दु कुमारी, पुनिता कुमारी, संतोष कुमार ठाकुर, सफाई कर्मचारी प्रेम जीत,रंजु देवी, शोभा देवी सहित कई अन्य स्वास्थ्य कर्मी स्वास्थ्य मेला में उपस्थित थे।
गढवा
गढ़वा जिला फुटबाल संघ के द्वारा आयोजित अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच सोमवार को खेला गया।अटौला के सिद्धबन मैदान में गिरिडीह एवं जमशेदपुर के बीच खेले गए सेमीफाइनल के मैच में प्रथम हाफ में ही गिरिडीह की टीम ने चार गोल से बढ़त बना ली थी दूसरे हाथ में तीन गोल कर 7-0 से गिरिडीह की टीम को फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही । इस तरह फाइनल में जमशेदपुर एवं गोड्डा की टीम से रंका उच्च विद्यालय के मैदान में 20 सितंबर को खेलेगी।
रंका में आयोजित होने वाले फाइनल मैच के लेकर तैयारी जारी है सारे अतिथियों को बैठाने आने-जाने और मैदान की सारी व्यवस्था किया जा रहा है।इससे पहले सोमवार को मैच में मुख्य अतिथि झारखंड फुटबॉल संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह सस्वचछता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने मैच का उद्घाटन खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया ।इस मौके पर उन्होंने कहा कि यहां की भीड़ या बता रही है कि आज भी फुटबॉल खेल का जुनून दूर-दूर तक गांव में जिंदा है बहुत दूर-दूर से यहां दर्शक मैदान में खेल को देखने के लिए आए हुए उन्होंने कहा कि इस मैदान में खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए पीने के लिए एक बोरिंग कल की जरूरत थी जिसे कल ही करा दिया गया है इसके उपरांत उपायुक्त शेखर जमुआर आयोजन समिति के अध्यक्ष राज महेश्वरम, सचिव आलोक मिश्रा,ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक,वरीय उपाध्यक्ष उदय नारायण तिवारी,जिला अध्यक्ष तनवीर आलम,जिला सचिव मनोज ठाकुर,जिला वी सूत्री उपाध्यक्ष नितेश सिंह,मेराल प्रमुख दीप माला,चेचरिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेन्द्र चौधरी,खेल प्रतिनिधि ओमप्रकाश गुप्ता,धीरज दुबे,प्रखंड अध्यक्ष फ़ुजैल अहमद,अधिवक्ता राकेश त्रिपाठी,अरविंद कुमार,धर्मेद्र कुमार पाल, एस पी यादव, कौशलेश तिवारी,लक्ष्मण राम,उवेन्द्र राम,पुरान तिवारी, सहित कई लोग उपस्थित थे।
मंच संचालन जिला प्रवक्ता धीरज दुबे ने किया।
भवनाथपुर
प्रखंड स्तरीय सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेला का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख शोभा देवी, जिला परिषद सदस्य रंजनी कुमारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन कुमार दास के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया मेला में मरीज के लिए विशेष सुविधा का इंतजाम किया गया है। इसमें तत्काल आयुष्मान कार्ड बनाना, मलेरिया का इलाज, नियमित प्रतिरक्षण, नेत्र जांच, कुष्ठ जांच, टीवी जांच ,योग एवं कई अन्य बीमारियों का जांच का सुविधा एवं दवा उपलब्ध कराया गया है।
प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला में एलोपैथिक के अलावा आयुर्वेद एवं होम्योपैथी पद्धति के द्वारा भी मरीज का इलाज के लिए स्टॉल लगाया गया है ।
समाचार लिखे जाने तक लगभग 510 मरीज का इलाज किया जा चुका था ।
उद्घाटन के मौके मुखिया बेबी देवी, सांसद प्रतिनिधि इंद्रदेव प्रसाद यादव प्रखंड लेखा प्रबंधक प्रदीप कुमार पाठक सहित कई जनप्रतिनिधि एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे
विशुनपुरा
प्रखंड के पतागड़ा कला के दर्जनों ग्रामीणों ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुच कर अगस्त माह का राशन दिलाने की मांग किया है.
ग्रामीणों ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी निधी रजवार को आवेदन दिया है.
ग्रामीणों ने आवेदन में दर्शाया है की सुखाड़ क्षेत्र होने पर भी डीलर मनोज कुमार के द्वारा दो माह का अंगूठा लगवा कर एक माह का ही राशन दिया जारहा है.
वही ग्रामीणों की मांग पर अंचलाधिकारी सह आपूर्ति पदाधिकारी निधी रजवार ने डीलर मनोज कुमार के जनवितरण दुकान का जांच किया. जांच के बाद बताया की जल्द ही राशन वितरण करवा दी जाएगी.
सगमा
राष्ट्रीय असंगठित श्रमिक रसोईया वेलफेयर एसोसिएशन जिला गढ़वा ईकाई के द्वारा सगमा प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में आवश्यक बैठक आयोजित की गई ।
बैठक का अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष समुद्री देवी के द्वारा, संचालन जिला अध्यक्ष अनीता देवी के द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित संगठन के संस्थापक संरक्षक तैय्यब अंसारी एवं प्रदेश के संरक्षण व प्रभारी बखोरी राम भी उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए बखोरी राम कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कार्यरत रसोईयो के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद भी प्रदेश सरकार द्वारा बंधुआ मजदूरी करा रही हैं, अल्पमानदेय दे कर जब कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मानदेय रसोईयों को मिलना चाहिए।
जिलाध्यक्ष अनीता देवी ने कहा कि प्रदेश में सभी सम्मानित कार्यरत रसोईयो को सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा जैसे मातृत्व अवकाश 90 दिन का 14 आकस्मिक अवकाश, पेंशन कि सुविधा, सभी विद्यालयों पर छात्र संख्या के आधार पर रसोइयों का चयन किया जाना चाहिए।
संगठन के राष्ट्रीय संस्थापक / संरक्षक तैय्यब अन्सारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकारों द्वारा सरकारी अर्द्ध सरकारी प्राथमिक विद्यालय अशासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों मदरसा बोर्ड से प्राप्त विद्यालयों एवं में कार्यरत रसोइयों को नियमितीकरण स्थाई करते हुए चतुर्थ श्रेणी कर्मियों का दर्जा दिया जाना चाहिए एवं देश के विभिन्न प्रदेशों के मा उच्च न्यायालय एवं देश के सर्योच्चय न्यायालय द्वारा रसोईयों को न्यूनतम मानदेय देने का आदेश न्यायमूर्ति द्वारा निर्गत किया गया है। इसके बाद भी केन्द्रीय मंत्री द्वारा सन् 20 22 - 23 में न्यूनतम मानदेय अधिनियम लागू करते असंगठित श्रमिकों को 16506 हजार रुपए मासिक वेतन देने का निर्माण किया गया।
इसके बाद भी देश के समस्त कार्यरत रसोइयों को अल्पमानदेय दिया जा रहा है। जिससे इनका आर्थिक रूप से शोषण किया जा रहा है। अन्सारी ने कहा कि सभी विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों के लिए स्थाई नियमावली बनाकर इनके लिए सरकारी प्राथमिक सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए कार्यरत रसोइयों का निर्धारित उम्र 62 वर्ष सुनिश्चित किया जा उम्र के आधार पर निष्कासन पर 5 लाख रुपए नकद ग्रेच्युटी एवं 10 हजार रुपए मासिक पेंशन,डेंस, आयुष्मान कार्ड 5 लाख रुपए का बनाया जाए जिससे वे अपने समस्त परिवार को किसी भी अस्पताल में आसानी से इलाज कराया जाय। उन्होंने देश के सभी रसोईयों एवं सहायको से 11 माह कार्य कराती मानदेय मात्र 10 माह का ही दिया जाता है जबकि समान कार्य का समान मानदेय सम्पूर्ण शिक्षा सत्र का मिलना चाहिए मा न्यायालय के आदेश के क्रम में सन् 20 05 से अब तक का अंतर बकाया मानदेय का 5 लाख 10 लाख रुपए तक का भुगतान किया जाया जा इसके साथ ही साथ मेडिकल कि सुविधा, स्वास्थ्य बीमा, रसोइयो के मृत्यु उपरांत उनके परिवार को हीं बरीयता क्रम में रिक्त पदों पर नियुक्ति किया जाय केंद्र व प्रदेश सरकार हमारी बातों को गौर नहीं किया गया तो नवंबर में दिल्ली के जन्तर मंन्तर पर विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
जिसकी पुरी जिम्मेदारी सरकार कि होगी
इस बैठक में प्रतिभाग करने वाले मुख्य रूप सैकड़ो रसोईया उपस्थित थी।