मेराल : रविवार को शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाई जाएगी। जिसकी तैयारी को लेकर विभिन्न पूजा पंडाल में लोग लगे हुए है।इस संबंध में जानकारी देते हुए विश्वकर्मा समाज के झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा पूजा को लेकर लगभग 10 लाख रुपए की प्रतिमा की बिक्री हुई है।
हलांकि पूर्व की अपेक्षा प्रतिमा की बिक्री में कमी आई है। जिले में सुखाड़ की स्थिति होने के कारण इस वर्ष विश्वकर्मा पूजा को लेकर कोई विशेष उत्साह नहीं देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व के दिनों में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर जिले के विभिन्न जगहों पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता था। जिसमें बाहर से कलाकार को भी बुलाया जाता था।
लेकिन इस वर्ष सुखाड़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने से उत्साह में कमी आई है। उन्होंने कहा कि देवों के शिल्पी और वास्तुकार भगवान विश्वकर्मा पूजा किया जाएगा। इस दिन कुछ दुर्लभ संयोग बन रहा हैं। जो व्यक्ति को नौकरी और व्यापार में लाभ पहुंचाएंगे। संपूर्ण सृष्टि में जो भी चीज सृजनात्मक हैं। वह सब भगवान विश्वकर्मा की देन है।विश्वकर्मा पूजा पर 50 साल बाद विश्वकर्मा पूजा के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग, द्वीप पुष्कर योग और ब्रह्म योग का निर्माण हो रहा है। जो बेहद दुर्लभ संयोग है।जिससे लोगों को करियर में लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि रविवार को दुकान, कार्यालय, कारखाने, उद्योग और मशीनरी से जुड़े प्रतिष्ठानों में पूजा की जाएगी। विश्वकर्मा पूजा को लेकर बाजारों में फूल माला, पटाखा, झंडी की दुकानों में खरीदारी जोरो पर है।