गढ़वा : गढ़वा जिला फुटबाल संघ के द्वारा स्थानीय राम साहू के मैदान में आयोजित अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता के शनिवार के खेले गए व क्वार्टर फाइनल मैच में रामगढ़ एवं गिरिडीह के बीच रोमांचक मुकाबले में गिरिडीह की टीम ने पेनल्टी शूटआउट में चार तीन से विजय हासिल किया।
इस तरह गिरिडीह की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। गिरिडीह के राजकुमार मरांडी को मैन ऑफ द मैच दिया गया। कल इसी मैदान में जमशेदपुर एवं गिरिडीह के बीच सेमीफाइनल का मैच 2:00 बजे से आयोजित किया गया है ।जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच गोड्डा एवं बोकारो के बीच 18 सिंतबर को अटौला के मैदान में खेला जाएगा। इससे पहले मैच का उद्घाटन पलामू जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष अशफाक अहमद ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया।
उन्होंने कहा कि गढ़वा में पहली बार अंतर जिला प्रतियोगिता का आयोजन करना काफी सराहनीय है। यह गढ़वा ही नहीं पूरे पलामू के लिए गर्व की बात है इस तरह का आयोजन होने से खिलाड़ियों में खेलने की भावना जागृत होती है इस आयोजन से लोगों में एक अलग उत्साह है। यहां दर्शक काफी संख्या में देखने के लिए दूर दूर से पहुंचे हैं। मैच को देखने के लिए आयोजन समिति के संरक्षक उपायुक्त शेखर जमुआर,आयोजन समिति के अध्यक्ष राज महेश्वरम, सचिव आलोक कुमार मिश्रा, ओलंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक, उपाध्यक्ष उदय नारायण तिवारी सहित कई लोग उपस्थित थे। विदित हो कि प्रतियोगिता का समापन 20 सितंबर को रंका में किया जाएगा। इन दोनों मैचों से जो टीम में जीत कर आएंगे वही फाइनल में खेलेंगे ।
प्रतियोगिता के समापन की तैयारी को रंका में जोर सोर से चल रही है। समापन समारोह को भव्य बनाने के लिए कई बाहर से कलाकारों को टीम पहुंचेगी जो दर्शकों का मनोरंजन करेगी ।समापन समारोह को सफल बनाने के लिए आयोजन कमेटी के लोग रात दिन लगे हुए।