बंशीधर नगर : ,-अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में शुक्रवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य मेला में 519 मरीजो का जांच,परामर्श व निशुल्क दवा उपलब्ध कराया गया.स्वास्थ्य मेला का उदघाटन प्रखंड प्रमुउख उर्मिला देवी,जिप सदस्य बाला रानी,प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेश कुमार चौबे,सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे,अनुमंडल विधायक प्रतिनिधि ओमप्रकाश गुप्ता,विभूति भूषण चौबे व अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ गोखुल प्रसाद ने संयुक्तरूप से दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर किया. स्वास्थ्य मेला में कुल 11 स्टॉल लगाये गये थे.
स्वास्थ्य मेला में सामान्य चिकित्सा जांच,आंख,नाक,कान जांच,आयुष चिकित्सा जांच,योग पद्धति से जांच,परिवार नियोजन,कुपोषण उपचार ,यक्ष्मा नियंत्रण कार्यक्रम के तहत यक्ष्मा जांच,राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत नियमित टीकाकरण के तहत अलग अलग स्टॉल लगाया गया गया था.स्वास्थ्य मेला में लगे सभी स्टॉल पर जांच,उचित परामर्श के साथ साथ निःशुल्क दवा का वितरण किया गया.स्वास्थ्य मेला में आयुष्मान कार्ड भी बनाया जा रहा था.स्वास्थ्य मेला में डॉ अनुपमा, डॉ कैसर आलम, नेत्र सहायक नागेश्वर प्रसाद सिंह,प्रखंड कार्यक्रम प्रबन्धक करुणा कुमारी,अशफाक अहमद,राजेश कुमार सिन्हा,सुषमा कुमारी,लिपिक विपेश राज तमांग,नीलम लता,ममता कुमारी,प्रशांत तिवारी,दिलीप कुमार,संजय यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे.