गढ़वा :
आज उपायुक्त से मिलकर इस गंभीर समस्या से अवगत कराया एवं अतिशीघ्र समस्या का समाधान का आग्रह किया।
सदर अस्पताल में यथाशीघ्र डेंगु की जांच के लिए इलाइजा टेस्ट की व्यवस्था कराते हुए समुचित इलाज हेतु जागरूकता एवं सघन आबादी वाले क्षेत्रों में फॉगिंग की व्यवस्था करायी जाए
गढ़वा जिला अंतर्गत डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। करोड़ो रुपये की लागत से सदर अस्पताल गढ़वा की सुंदरीकरण का कार्य हो रहा है। परंतु अभी तक सदर अस्पताल में डेंगू की जांच के लिए एलाइजा टेस्ट की व्यवस्था नहीं है तथा संभावित मरीजों के सैंपल मेदिनीनगर,रिम्स रांची भेजा जा रहा है। विदित हो कि डेंगू के मरीजों का यथाशीघ्र पहचान कर समय पर समुचित ईलाज नहीं किया गया तो यह जानलेवा साबित हो सकता है दूसरी ओर गढ़वा एक ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण यहां बी०पी०एल० परिवारों की संख्या ज्यादा है एवं सुखाड़ के कारण इनकी आर्थिक स्थिति और भी दयनिय हो गई है।
इन सब के बावजूद डेंगू के जांच के लिए प्राईवेट अस्पतालों (जाँच घर ) पर निर्भर होने के लिए विवश है।।