केतार : केतार खेल को बढ़ावा देना के स्थानीय स्तर पर खेल सुविधा का विकास करने के लिए सिदो कान्हु युवा खेल क्लब का किया गया गठन ।
केतार प्रखंड अन्तर्गत बलीगढ पंचायत के दासीपुर गांव में इसका गठन किया गया मौके पर बलीगढ पंचायत मुखिया ललिता कुमारी के उपस्थित में किया गया बलीगढ मुखिया ललिता कुमारी ने बताया कि यह राज्य का पहल सिदो कान्हु युवा क्लब बना है जल्द ही जिले इसकी संख्या बढ़ाई जाएगी इसका उद्देश्य खेल को बढ़ावा देना है सिद्धू कान्हू युवा क्लब के अधिकारी पद अध्यक्ष मुन्ना कुमार रजक, उपाध्यक्ष चंदन कुमार रजक, सचिन मनीष कुमार गुप्ता, एवं कार्यकारिणी सदस्य योगेंद्र विश्वकर्मा मिथिलेश कुमार गुप्ता, अवधेश कुमार बैठा, भोला सिंह, सुदीप कुमार रवि, मुनु गुप्ता, पुनीत कुमार रजक,