मझिआंव :
थाना क्षेत्र के अधौरा गांव के टोला चक्का गांव निवासी स्वर्गीय हरिनंदन राम की 35 वर्षीय पत्नी अनीता कुअंर के साथ अवैध संबंध बनाने से मना करने पर आक्रोशित उसके देवर अभिनंदन राम ने फरसा से गर्दन काटकर किया हत्या करने का प्रयास।जिसका ईलाज के दौरान गढ़वा सदर अस्पताल में सोमवार को हो गई थी।
परिजनों के अनुसार जानकारी दी गई की सोमवार को शाम लगभग 6:00 बजे अनीता के देवर अभिनंदन राम के द्वारा अपने विधवा भाभी के साथ अवैध रूप से शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया। जिसे विरोध करने पर आक्रोशित होकर वह फरसे से गला काट कर हत्या का प्रयास किया ।जिसकी मृत्यु सदर अस्पताल गढ़वा में ईलाज के दौरान सोमवार की रात्रि लगभग 8बजे हो गई थी।
जिसका शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मंगलवार को गांव लाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया।मृतका अनीता के दो पुत्री एवं एक पुत्र है जिसका उम्र पुत्री का 14 एवं 15 साल तथा पुत्र का 9 वर्ष है बताया जा रहा है। थाना प्रभारी विवेक कुमार पंडित ने बताया कि मृतका का भाई रेहला गांव निवासी संजय राम के द्वारा प्राथमिक की दर्ज अभिनंदन राम पर केस कांड संख्या 105/ 23 एवं धारा 302 के तहत मामला दर्ज करते हुए हत्यारे को गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।