बंशीधर नगर :
गढ़वा जिले के नए पुलिस अधीक्षक (एसपी) दीपक कुमार पांडेय ने जिले में प्रभार ग्रहण करने के बाद मंगलवार को श्री बंशीधर नगर के विश्व प्रसिद्ध श्री बंशीधर मंदिर में विराजमान भगवान श्री राधा एवं कृष्ण की दर्शन करने पहुंचे। मंदिर पहुंचने पर मंदिर के विद्वान आचार्यों द्वारा एसपी को वैदिक मंत्रोचार के साथ विधिवत पूजा अर्चना कराया गया।
इस दौरान नए एसपी ने श्री बंशीधर राधा-कृष्ण की पूजा अर्चना किया तथा मंगल आरती उतारकर मनोवांछित फल की कामना की एवं जिले में अमन चैन की शांति और खुशहाली का प्राथना किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर का परिक्रमा भी लगाया। वही पूजा के दरमियान मंदिर के विद्वान पुजारी आचार्य सतनारायण मिश्रा के द्वारा मंदिर के पुराने इतिहास के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया तत्पचात उन्होंने एसपी दीपक कुमार पाण्डेय को भगवान श्री बंशीधर राधा-कृष्ण की तस्वीर एवं मंदिर के इतिहास की लिखी किताब देकर तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
दर्शन पूजन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिले के नए एसपी दीपक कुमार पाण्डेय ने कहा कि जिले में कमान संभालने के बाद पहली बार श्री बंशीधर भगवान राधा-कृष्ण का दर्शन एवं पूजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, आज यहां दर्शन करने के बाद मैं धन्य हो गया। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राधा कृष्ण की 32 मन शुद्ध सोने की प्रतिमा अलौकिक है। ऐसी सुंदर और मनमोहिनी प्रतिमा पूरे विश्व में आज तक मैं नहीं देखा। यहां दर्शन के बाद अपने आप में एक अलग अनुभूति मिल रही है। उन्होंने कहा की जिले में अमन चैन की शांति प्रदान करना उनका मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने जिले वासियों से पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है। मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केसरी,थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह, एसआई चंद्रदेव कुमार,मंदिर के सुरेश विश्वकर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

जबकि पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय मंगलवार को श्री श्री 1008 श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के चातुर्मास्य स्थल पाल्हे जतपुरा गांव पहुंचे। यहां दीपक कुमार पांडेय ने श्री स्वामी जी महाराज का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। समिति के उपाध्यक्ष अमित कुमार शुक्ल, सचिव अनीश कुमार शुक्ल, प्रदीप शुक्ल, उमेश शुक्ल, धर्मेंद्र चौबे, नवनीत शुक्ल, आचार्य नरसिंह नारायण शुक्ल, आदि ने एसपी को शॉल ओढ़ा व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान एसपी ने कहा कि यज्ञ में जितना अधिक सहयोग हो सकेगा मैं करूंगा। सुरक्षा का पुख्ता व्यवस्था किया जाएगा। एसपी ने कहा कि श्री स्वामी जी का इस क्षेत्र में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ होना गढ़वा जिला वासियों के लिए बहुत बड़ा धार्मिक उपलब्धि है।
मौके पर एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी, थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह, प्रशांत चौबे, दीपक शुक्ल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तगण उपस्थित थे।