मेराल हाई स्कूल के मैदान में सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन सह आक्रोश सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी पूर्व सांसद बृजमोहन राम मुकेश निरंजन सिन्हा जवाहर पासवान संतोष दुबे संजय भगत हरेंद्र द्विवेदी इत्यादि नेताओं ने भाजपा के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर पुष्पांजलि कर किया गया। आक्रोश सभा में उमड़ी जनसमूह को संबोधित करते हुए सत्येंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश को आजादी दिलाने वाले वीर सपूतों तथा देश की रक्षा सुरक्षा करने वाले शहीदों की स्मृति में शाहिद स्मारिका बनाने के लिए गांव-गांव से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक मिट्टी इकट्ठा कराई जा रही है ताकि उन्हें श्रद्धांजलि एवं सम्मान मिल सके।
श्री तिवारी ने पूर्व विधायक का नाम लिए बगैर तथा वर्तमान विधायक एवं मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर पर करारा प्रहार करते हुए ईस्ट इंडिया कंपनी से संबोधित करते हुए कहा कि दोनों ने मिलकर जिस प्रकार अंग्रेज देश को लूट था उसी प्रकार गढ़वा विधानसभा क्षेत्र को लूटने का काम किया है। भैया जी के कार्यकाल में जमीन लूट खसोट मचा है चारों ओर भ्रष्टाचार फैला हुआ है गरीबों की जमीन तथा हक अधिकार लूटा जा रहा है। अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग में जमकर वसूली की जा रही है परिणाम है कि अधिकारी भी अपने क्षेत्र में काम के बदले जनता का खून चूस रहे हैं। मंत्री श्री ठाकुर के मिली भगत से बालू का अवैध कारोबार किया जा रहा है परिणाम है कि आम आदमी तथा आवास निर्माण के लिए गरीबों को बालू नहीं मिल पा रहा।
गढ़वा में 18500 आवास बालू के महंगाई के चलते पेंडिंग पड़ा हुआ है। केंद्र सरकार द्वारा आवास निर्माण के लिए राज्य सरकार को पैसा उपलब्ध कराया गया है लेकिन सरकार की उदासीन रवैया के कारण गरीबों का घर नहीं बन पा रहा है।राज्य सरकार आज तक केंद्र सरकार को उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं करा सकी। लूट एवं भ्रष्टाचार का आलम यह है कि गरीबों को पेंशन तथा राशन नहीं मिल पा रहा है। पूर्व विधायक का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि मुझे हराने के लिए बाहर से लुटेरा एवं गुंडा को यहां लाया गया जो आज एक तरफ लोगों को धमका रहा है तो दूसरी ओर लूट खसोट को बढ़ावा दे रहा है। सत्येंद्र नाथ तिवारी ने पूर्व विधायक पर अप्रत्यक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा में घुसकर पार्टी को नुकसान पहुंचाया जा रहा है,।
इस अवसर पर चोर चोर मौसेरे भाई का जमकर नारा लगाया गया।20सूत्री के उपाध्यक्ष नितेश सिंह को नैका राजा कहकर संबोधित करते हुए कहा की कुछ वर्ष पहले जो व्यक्ति सब्जी को मोहताज था आज वह मालामाल हो चुका है। गांव में ऐसा आलीशान बंगला बनाया गया जिसे देखने के लिए लोग बाहर से जा रहे हैं। श्री तिवारी ने कहा की मैं गरीब, मजदूर, असहाय, तथा दबे कुचले लोगों की सेवा के लिए राजनीति में आया हूं। सामंती ताकतों को जड़ से उखाड़ फेंकना मेरा मुख्य उद्देश्य है इसके लिए मुझे आप सबों का आशीर्वाद चाहिए। इस अवसर पर विभिन्न गांवों एवं विभिन्न राजनीतिक दलों से आए बड़ी संख्या में लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने वालों को भाजपा नेताओं द्वारा माला पहनकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर सभा में जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनीता गुप्ता महामंत्री संतोष दुबे हरेंद्र नाथ द्विवेदी संजय भगत युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रितेश चौबे पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद तिवारी विवेकानंद तिवारी कंचन पांडे सुरेंद्र विश्वकर्मा विकास दुबे रमाकांत गुप्ता दिलीप मेहता राम सरेश तिवारी अमित कुमार मंडल अध्यक्ष मनोज जायसवाल उदय कुशवाहा राजेश यादव दिव्य प्रकाश, मनोज चौधरी गीता देवी विजय पाल,ज्ञान रंजन चौबे प्रभात तिवारी रामवृक्ष तिवारी डॉक्टर मोहम्मद हुसैन वाजुद्दीन अंसारी खुर्शीद आलम अनीस अंसारी मजमुद्दीन अंसारी लतीफ अंसारी गायत्री देवी गुड्डू सिंह भोला पासवान प्रकाश कुमार अरुण देवकांत ओझा इंदेश पांडे राम जी कुशवाह राधेश्याम यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर लालमोहन एवं संजय भगत द्वारा किया गया।
: ऊर्जा शिविर में 13 आवेदन मिले: मझिआंव विद्युत सब स्टेशन के प्रांगण में सोमवार को ऊर्जा मेला का आयोजन किया गया था। जानकारी देते हुए कनीय अभियंता कमल कुमार ने बताया कि इस ऊर्जा मेला में बिजली बिल सुधार के लिए 11 आवेदन मिला जबकि एक आवेदन बिजली बिल में ब्याज माफी के लिए दिया गया, वहीं एक नया ट्रांसफार्मर लगाने के लिए आवेदन मिला। साथ ही उन्होंने बताया कि अन्य व्यक्ति के द्वारा बिजली से संबंधित जानकारी के लिए आए जैसे मीटर का रीडिंग में गड़बड़ी,बिल सही नहीं आना,बिजली का कनेक्शन सहित कई अन्य जानकारी लिया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि बिजली बिल में ब्याज माफी का कार्यक्रम 30 सितंबर तक चलेगा।
इस मौके पर कार्यपालक अभियंता ब्रजेश कुमार बिरुआ, कनीय अभियंता कमल कुमार,हेड बिजली मिस्त्री जितेंद्र कुमार पासवान, अजय कुमार ठाकुर, गुड्डू सिंह ,सुनील यादव ,श्याम किशोर गुप्ता, राम अवतार चौधरी के अलावे उपभोक्ता उपस्थित
श्री बंशीधर नगर-नगर पंचायत बनने के बाद पहली बार कार्यपालक पदाधिकारी अमरेन्द्र चौधरी का पदस्थापन हुआ है.जिससे नगर पंचायत वासियों में खुशी है.नये पदाधिकारी के आने से सही व सुचारू रूप से श्री बंशीधर नगर का विकास होगा.उक्त बातें पूर्वमंत्री सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामचन्द्र केशरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है.उन्होंने कहा है कि विगत कई वर्षों से नगर पंचायत क्षेत्र का काम प्रभार में चलते आ रहा है.उन्होंने कहा कि इस पद पर जिम्मेवार पदाधिकारी नही होने के कारण इसके पूर्व लगभग सभी कार्यो में काफी अनियमितता बरती गई है,जिसकी जांच में श्री बंशीधर नगर के तत्कालीन बीडीओ सह पूर्व प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार दोषी पाये गये हैं. कार्मिक विभाग ने विभागीय कार्यवाही चलाने का निर्णय लिया है.उन्होंने कहा है कि तत्कालीन प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा पूर्व में की गई कार्यो में अनियमितता को लेकर चार बिंदुओं पर सूचना की मांग किया गया है.नगर विकास एवं आवास विभाग के आदेश संख्या 155 दिनांक 16 दिसम्बर 20 गठित जांच टीम द्वारा समर्पित जांच प्रतिवेदन के आलोक में अभी तक क्या क्या कार्रवाई हुई सहित अन्य तीन बिंदुओं पर साफ साफ अभिप्रमाणित सूचना उपलब्ध कराने की मांग किया है.
श्री बंशीधर नगर-स्थानीय जलक्रांति भवन परिसर में सोमवार को रामविलास पासवान सेवा समिति के तत्वाधान में पासवान समाज के युवाओं की बैठक युवा समाज सेवी रमेश पासवान उर्फ सोनू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.बैठक में रामविलास पासवान सेवा समिति के संस्थापक अनुराग पासवान ने समिति के उद्देश्यों की चर्चा करते हुये कहा कि यह कोई राजनीतिक संगठन नही है.इसे राजनीति से कोई लेना देना नही है.उन्होंने कहा कि यह समाज को आगे बढ़ाने,समाजिक कुरीतियों को दूर करने,समाज के बच्चों को शिक्षा पर ध्यान दिलाने जैसे समाजिक कार्यो के लिये है.उन्होंने जिले में ब्लड बैंक खोलने की चर्चा करते हुये कहा कि इससे आवश्यकता पड़ने पर सभी जरूरतमंद को ब्लड उपलब्ध हो सकेगा.उन्होंने समाज के युवाओं को इस समिति से जुड़ने तथा इसे आगे बढ़ाने के लिये प्रेरित किया.बैठक में रितेश पासवान,किशोर पासवान,सुमेर पासवान,नरही पंचायत के उपमुखिया शारदा पासवान,गुड्डू पासवान,कबीर पासवान, निरंजन पासवान,रितेश पासवान,रामप्रताप कुमार,प्रिंस कुमार,विष्णु कुमार,छठन पासवान,रंजीत कुमार,अमरेन्द्र पासवान,रामानंद पासवान सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे.
जिस घर में नित्य हरि कीर्तन होता है, वहाँ कलियुग प्रवेश नहीं कर सकता :- जीयर स्वामी
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):- पूज्य संत श्री श्री 1008 श्री लक्ष्मी प्रपन्न जियर स्वामी जी महाराज ने कहा कि जिसका जैसा भाव होता है, उसको वैसा ही फल मिलता है।
सफेद कपड़े में थोड़ी भी स्याही का दाग पड़नेसे वह दाग बहुत स्पष्ट दीखता है, उसी प्रकार पवित्र मनुष्योंका थोड़ा सा दोष भी अधिक दिखलायी देता है।
जिस घर में नित्य हरि कीर्तन होता है, वहाँ कलियुग प्रवेश नहीं कर सकता। जब भगवान्के आश्रित हो रहे हो तो यह न हुआ, वह न हुआ आदि चिन्ताओं में मत पड़ो। विश्वासी भक्त आजीवन भगवान्का दर्शन न मिलकर भी भगवान् को नहीं छोड़ता। संसार कच्चा कुआँ है। इसके किनारे पर खूब सावधानी से खड़े होना चाहिये। तनिक असावधान होते ही कुएँ में गिर पड़ोगे, तब निकलना कठिन हो जायेगा ।संसारी! तुम संसारका सब काम करो; किन्तु मन हर घड़ी संसारसे विमुख रखो ।कामिनी और कञ्चन ही माया है। इनके आकर्षणमें पड़नेपर जीवकी सब स्वाधीनता चली जाती है ।
इनके मोहके कारण ही जीव भव-बन्धनमें पड़ जाता है।संसारमॆ रहनेसे सुख-दुःख रहेगा ही । ईश्वरकी बात अलग है और उसके चरण-कमलमें मन लगाना और है। दुःखके हाथसे छुटकारा पानेका और कोई उपाय है नहीं ।साधु-संग करनेसे जीव का मायारूपी नशा उतर जाता है ।भगवान् का भजन ही जीवनका सुफल है।सुगम मार्गसे चलो और सुखसे राम-कृष्ण-हरिनाम लेते चलो। वैकुण्ठका यही अच्छा है।और समीपका रास्ता । जिस सङ्गसे भगवत्प्रेम उदय होता है वही सङ्ग सङ्ग है, बाकी तो नरकनिवास
संतोंके द्वारपर श्वान होकर पड़े रहना भी बड़ा भाग्य है, क्योंकि वहाँ प्रसाद मिलता है और भगवान्का गुणगान सुननेमें आता है।
कीर्तनका अधिकार सबको है, इसमें वर्ण या आश्रमका भेद-भाव नहीं ।
कीर्तनसे शरीर हरिरूप हो जाता है।
प्रेमछन्दसे नाचोडोलो। इससे
देहभाव मिट जायगा।हरिकीर्तनमें भगवान्, भक्त और नामका त्रिवेणी संगम होता है। प्रेमी भक्त प्रेमसे जहाँ हरिगुण-गान करते हैं, भगवान् वहाँ रहते ही हैं । तो
कीर्तनसे संसारका दुःख दूर होता है । कीर्तन संसारके चारों ओर आनन्दकी प्राचीर खड़ी कर देता है और सारा संसार महासुखसे भर जाता है । कीर्तनसे विश्व धवलित होता और वैकुण्ठ पृथ्वीपर आता है ।भगवान्के वचन हैं — मेरे भक्त जहाँ प्रेमसे मेरा नामसंकीर्तन करते हैं, वहाँ तो मैं रहता ही हूँ — मैं और कहीं न मिलूँ तो मुझे वहीं ढूँढ़ो । तेरा कीर्तन छोड़ मैं और कोई काम न करूँगा। लज्जा छोड़कर तेरे रंगमें नाचूँगा । कीर्तनका विक्रय महान् मूर्खता है । वाणी ऐसी निकले कि हरिकी मूर्ति और हरिका प्रेम चित्तमें बैठ जाय ।
वैराग्यके साधन बतावे, भक्ति और प्रेमके सिवा अन्य व्यर्थकी बातें कथामें न कहे । कीर्तन करते हुए हृदय खोलकर कीर्तन करे, कुछ छिपाकर- चुराकर न रखे । कीर्तन करने खड़े होकर जो कोई अपनी देह चुरावेगा, उसके बराबर मूर्ख और कौन हो सकता है।स्वाँग से हृदयस्थ नारायण नहीं ठगे जाते । निर्मल भाव ही साधन-वनका बसन्त है ।भगवान् भावुकोंके हाथपर दिखायी देते हैं, पर जो अपनेको बुद्धिमान् मानते हैं, वह मर जाते हैं तो भी भगवान्का पता नहीं पाते।
ज्ञानके नेत्र खुलनेसे ग्रन्थ समझमें आता है, उसका रहस्य खुलता है, पर भावके बिना ज्ञान अपना नहीं होता। भावके नेत्र जहाँ खुले वहीं सारा विश्व कुछ निराला ही दिखायी देने लगता है।भगवान्से मिलन होनेके लिये भाव आवश्यक है।
चित्त यदि भगवच्चिन्तनमें रँग जाय तो वह चित्त ही चैतन्य हो जाता है, पर चित्त शुद्ध भावसे रँग जाय तब । जैसा भाव वैसा फल । भगवान्के सामने और कोई बल नहीं चलता ।
पत्थरकी ही सीढ़ी और पत्थरकी ही देव-प्रतिमा, परंतु एकपर हम पैर रखते हैं और दूसरेकी पूजा करते हैं। भाव ही भगवान् हैं। गङ्गा-जल जल नहीं है, बड़-पीपल वृक्ष नहीं हैं, तुलसी और रुद्राक्ष माला नहीं है, ये सब भगवान्के श्रेष्ठ शरीर हैं । भाव न हो तो साधनका कोई विशेष मूल्य नहीं ।
अगस्त सितंबर माह का राशन करें वितरण:एम ओ: बीडीओ सह एमओ नितेश भास्कर ने बताया कि रांची एन आईसी के द्वारा एस आई ओ में हुई त्रुटि को संशोधन करते हुए सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को एस आई ओ में सुधार के बाद अगस्त एवं सितंबर माह का राशन आवंटन किया गया है।
जीसमे सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि अगस्त एवं सितंबर माह का राशन हर हाल में गोदाम से उठाव कर राशन वितरण करें। वही सहायक गोदाम प्रबंधक मुकेश कुमार पांडेय ने बताया कि बहुत से डीलर आवंटन नहीं मिलने के रोना रोकर लाभुकों को राशन नहीं दे रहे हैं,या उसे आधा अधुरा राशन दिया जा रहा है।अगर वैसा लाभुकों के द्वारा शिकायत मिलता है तो संबंधित डीलरों पर कड़ी -से -कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जबकि इधर डीलरों का कहना है कि आवंटन में अधिक राशन की कटौती होने के कारण सभी लाभुक अपना हिस्से का राशन पूरा मांग कर रहे हैं, इसी मामले को लेकर कहीं-कहीं लाभुकों एवं डीलरों के बीच तु -तु मैं-मैं भी हो रहा है। जबकि गोदाम प्रबंधक का कहना है कि पहले से जो डीलर के पास राशन शेष बच गए हैं जो वितरण नहीं किया गया है वही आवंटन केंद्र सरकार के द्वारा काटा गया है ,और उसे राशन को काटकर इसके बाद बचा हुआ बैलेंस राशन उन्हें दिया गया है ,हर हाल में लाभुको को राशन देने का निर्देश दिया गया है।
गढ़वा जिला फुटबाल संघ के द्वारा स्थानीय रामा साहू उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित अन्तर जिला प्रतियोगिता के दूसरे दिन के प्रथम मैच लातेहार एवं दुमका के बीच प्रस्तावित था। जिसमें दुमका की टीम को नहीं पहुंचने पर लातेहार की टीम को वॉक ओवर दिया गया। दूसरे मैच खूंटी एवं जामताड़ा के बीच खेला गया।इसका उद्घटान ओलंपिक संघ के वरीय उपाध्यक्ष उदय नारायण तिवारी ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया।मैच के प्रथम हाफ में खूंटी के टीम ने जामताड़ा की तरफ दो गोल किया जबकि दूसरे हाफ में जामताड़ा की टीम ने खूंटी की टीम को एक गोल किया।इस तरह खूंटी की टीम ने दो एक से विजय रही।मैन आफ दी मैच खूंटी की टीम के खिलाड़ी सुमेन नाग को दिया गया।
मैच के देखने के लिये काफी भीड़ रही।खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया।मौके पर सुशील तिवारी, राजेश पांडेय जगन्नाथ राम, सुरजीत पांडेय, शमशाद आलम, विजय सिंह, राजेश कुमार चंद्रवंशी, किशोर कुणाल, चंद्र बहादुर सिंह ,लक्ष्मण राम, रमाशंकर सिंह, अजय कांत, शिवकुमार सहित कई लोगों उपस्थित थे।
संवाद सूत्र भवनाथपुर (गढवा) झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज यादव ने अंचलाधिकारी रामा शंकर श्रीवास्तव को पत्र देकर अंचल निरीक्षक विभूति नारायण सिंह को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है। उल्लेख किया है कि अंचल निरीक्षक भवनाथपुर प्रखण्ड के भवनाथपुर पंचायत के निवासी हैं स्थानीय निवासी होने के कारण जानता का काम समय पर नही हो पाता है।
साथ ही जमींदार घराने के होने के कारण जानता के साथ इनका व्यहार भी अच्छा नही है ।इनके द्वारा मोटेसन में घर पर बुला कर भारी रकम का उगाही किया जाता है। साथ ही अंचल भूमि प्रतिवेदन और नकल में लोगो से पैसे का उगाही किया जाता है जिसके कारण गरीब गुरबा लोग इन से बात भी नही कर पात
संवाद सूत्र भवनाथपुर (गढवा) डीलरों की मनमानी संबंधित विभाग के मिलिभग से चरम पर है जिसमे आये दिन लाभूको के द्वारा हंगामा व शिकायत के बाउजूद लाभूको को डीलर प्रताड़ित कर रहे है।आलम यह है कि सरकार के द्वारा दिये व्यवस्था में भी सेंध लगाते हुए लाभुक को फर्जी तरीके से अंगूठा अनाज के बदले इंट पत्थर से मशीन पर तोल कर बिना राशन दिए घर भेज दिया जा रहा है।तो कम अनाज देने की भी शिकायत मिल रही है ।
ताजा मामला सोमवार को करमाहि के जोती महिला स्वयम सहायता समूह के पति हिर्दय पासवान के द्वारा डेढ़ दर्जन लाभूको को दुकान के बजाए टाउनशिप सेल के आवास में बुलाकर अनाज के बदले ईंट पत्थर रख कर कांटा कर पर्ची निकाला जा था और पर्ची भी डीलर लाभूको को नही दिया। जबकि जोती महिला समूह के विरुद्ध पूर्व में भी लाभूको के द्वारा शिकायत की गई थी जिसमे विभागीय कार्रवाई भी हो चुकी है ।
बताते चलें कि प्रखण्ड क्षेत्र के अंतर्गत 57 डीलरों में अगस्त माह का मात्र आठ डीलर को ही अनाज आवंटन हुआ था ।सितम्बर माह में उठाव जारी है जिसमे अब तक चार डीलरों के विरुद्ध लाभूको के शिकायत के आलोक में एमओ जयपाल महतो के द्वारा मात्र दो डीलर के विरुद्ध कार्रवाई के लिए पत्राचार किया गया गया है ।
करवाई नही होने से जहां संबंधित विभाग की मिलीभगत प्रतीत हो रहा है ।वन्ही इससे डीलरों के हौसले पूरा बुलन्द है ।और आये दिन गरीब अशिक्षित लाभुक डीलर के द्वारा लाभ से वंचित हो रहे है । इस बावत बीडीओ सह एम ओ जयपाल महतो से पूछे जाने पर कहा कि मामले की जानकारी मिली है जांचों उपरांत कार्रवा
संवाद सूत्र भवनाथपुर (गढवा) टाउनशिप दुर्गा मंदिर प्रांगण इस्थित राधे कृष्ण मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कृष्ण जन्माष्टमी के छठे दिन पूरे हर्षो उलास के साथ छठी महोत्सव मनाया गया इस अवसर पर महिला मंडली के द्वारा सोहर गीत के साथ पूरे एक सप्ताह तक कार्यक्रम आयोजित की गई थी जिसमे पंडित लवजी पांडे व सतेंदर वेद के द्वारा हवन पुजन किया गया जिसमें जजमान बुचुन् सिंह व उनकी धर्म पत्नी के साथ महिलाएं सामिल थी ।
छठी महोत्सव में प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं को हलुवा हल्दी वितरण किया गया ।