मझिआंव :
पर्ची ले भटक रहे मरीज: रेफरल अस्पताल में स्थिति बद से बद्तर होते जा रही है ।यहां पर शासन नाम का कोई चीज नहीं रह गया है। यह वाक्य बुधवार के शाम 4:00 बजे की बताई जा रही है।
दवा की पर्ची चिकित्साक के द्वारा लिखा हुआ लेकर दुर-दराज से आए हुए मरीज दवा काउंटर पर गए जहां पर दवा काउंटर में ताला लटका हुआ था। वही मझिगांवा गांव निवासी फूल कुमारी देवी ,रविंद्र राम, मुस्कान कुमारी, बोदरा गांव निवासी सत्यम कुमार सिंह सहित अन्य लोगों के द्वारा पर्ची लेकर लगभग आधा घंटा से इधर-उधर भटकते रहे लेकिन मरीजों को दवा नहीं उपलब्ध हो सका। इस अस्पताल में चाहे प्रसव ग्रुह केंद्र हो या दवा वितरण कक्ष हो या अन्य में काफी लापरवाही मरीजों के प्रति देखा जा रहा है ।
जिसे काफी लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इसमें अभिलंब सुधार करते हुए सभी नियमों को दुरुस्त करने की मांग सीएस से की गई है।