मेराल : मेराल प्रखंड के हासनदाग गांव स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पश्चिम टोला के प्रधानाध्यापक सूर्यदेव चौधरी पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाते हुए विद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रदीप चौबे एवं संयोजिका सोनी देवी ने इसकी शिकायत बीईओ शिव कुमार सिंह एवं बीपीओ पूनम श्री से किया है।
संयोजिका एवं अध्यक्ष द्वारा आरोप लगाया गया है कि कोरोना महामारी मे स्कूल बंदी के दौरान बच्चों के बीच पोषाहार का राशि वितरण किया जाना था। इसके लिए बैंक से 20000 राशि निकालने के बाद विद्यालय के सचिव सूर्यदेव चौधरी ने अपने हाथों में उक्त सभी राशि को रख लिया। विद्यालय के सचिव द्वारा गांव में मात्र 10000 ही बच्चों के बीच वितरण किया गया।
अध्यक्ष एवं संयोजिका का आरोप है कि सचिव द्वारा शेष 10000 अपने पास ही रख लिया गया बच्चों के बीच वितरण नहीं किया गया है। जबकि 10000 किए गए वितरण में 8 बच्चे ऐसे शामिल हैं जिनका विद्यालय में नामांकन हुआ ही नहीं है और ना ही कभी विद्यालय ही आते हैं। जबकि बैंक से राशि निकालते समय विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह सचिव सूर्यदेव चौधरी हम लोगों का डरा धमका कर अपने नाम से चेक भर कर बैंक से रुपए का निकासी कर लेते हैं और मनमानी ढंग से गवन करते हैं।
संयोजिका एवं अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर सचिव के ऊपर तत्काल कार्रवाई नहीं किया गया तो बाध्य होकर इसकी शिकायत हम लोग मुख्यमंत्री के पास करेंगे।