गढ़वा : भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी ने कहा कि मोदी सरकार ने गैस के दाम में कटौती कर देश को बड़ा तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को अपना परिवार मानते हैं जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रक्षा बंधन त्योहार पर देश के बहनों को गैस सिलेंडर के दामों में उज्ज्वला योजना के लाभुकों को चार सौ एवं अन्य सभी लाभुकों को दो सौ रुपए का कटौती कर लाभ दिया है इसके लिए गढ़वा जिले के तमाम लोगों की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आभार प्रकट करते हैं ।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सदैव जनहित के लिए संकल्पित हो कर काम करता रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आनेवाले दिनों में पचहत्तर लाख महिलाओं को मुफ्त नए गैस कनेक्शन भी देगी साथ में पाईप और चुल्हा भी दिया जाएगा।
गैस की कीमत घटने से करोड़ों उपभोक्ताओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार लगातार जनहित में काम कर रहा है मोदी सरकार देश में रहने वाले हर व्यक्ति के लिए योजना लाने का काम किया है केंद्र की भाजपा सरकार ने समाज के अंतिम पंक्ति में खड़ा व्यक्ति का विकास कर रहा है उन्होंने कहा कि देश में मोदी सरकार ने सुशासन लाने का काम किया है उन्होंने गरीबों के लिए अन्न योजना, नल जल योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, जैसे अनेकों योजनाएं चलाई है जिसका सीधा लाभ आम गरीब आदमी को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर बांटकर महिलाओं को घर में स्वच्छ भोजन बनाने का सुविधा प्रदान किया।