गढ़वा : बागवान मित्रों ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र भेजकर कहा है कि वे लोग कृषि विभाग के उद्यान विभाग में विगत 5 वर्षों से लगातार अपने-अपने पंचायतों में सरकार के निर्देशानुसार निस्वार्थ भाव से कार्य करते आ रहे हैं। मगर अब जो विज्ञापन विभाग के द्वारा निकाला गया है उसमें बागवान मित्रों का हस्ताक्षर की पूर्व की व्यवस्था को हटा दिया गया है जबकि पूर्व में उद्यान विभाग द्वारा निकालने विज्ञापनों में वह पत्रों में बागवान मित्रों का सत्यापन के लिए हस्ताक्षर का स्थान दिया जाता था। मगर वर्तमान में उद्यान पदाधिकारी के द्वारा हम सभी बागवान मित्रों को प्रपत्र भरने से मना कर दिया गया पूछने पर जानकारी दिया गया कि आप सभी को मानदेय नहीं दिया जाता है।
इसलिए आपसे कार्य नहीं कराया जाएगा इससे बागवान मित्रों ने आक्रोश जताया है तथा इसकी शिकायत मुख्यमंत्री, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री तथा भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही को निबंधित डाक के द्वारा आवेदन भेज कर अवगत कराया है साथ ही आगाह किया है कि उधान विभाग के द्वारा प्रपत्र में सुधार नहीं किया गया तो वे लोग कार्यालय के सामने भूख हड़ताल करने को विवश होंगे।
यह जानकारी बागवान मित्र, सुनीत कुमार सिंह, मनोज बैठा, सबिंदा कुमारी, अरविंद सिंह सकिला बानो, निर्मला कुजुर, गैताम बैठा, उषा रानी, सोनिया देवी ,रेहाना बीबी जितेंद्र तिवारी आदि ने दी है।