गढ़वा : गढ़वा जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। हालत यह है कि कल रात आई ताजा रिपोर्ट में 109 लोग संक्रमित पाए गए जिससे लोगों के बीच हड़कंप मच गया है। प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिस रफ्तार से कोरोना का जांच कराया जा रहा है उससे दुगनी रफ़्तार से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ना चिंता का विषय है। लोगों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उन्हें फिर से सक्रिय होने के लिए बाध्य कर रहा है। लिहाजा चाह कर भी लोग अब घरों में नहीं रह सकते हैं। जबकि बाहर निकलने पर संक्रमण का खतरा है। ऐसे में संक्रमितों की 1000 के आंकड़ा पार कर चुके गढ़वा जिले को कोरोना से मुक्ति कैसे दिलाया जाए, इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत है।
हालत यह है कि पंचायत स्तर पर कोरोना का जांच कराया जा रहा है ताकि संक्रमितों की पहचान कर इसे फैलने से रोकी जा सके मगर इस इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने के मामले में लोगों की लापरवाही घटने के बजाय बढ़ रही है। सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लोगों की लापरवाही तो दिख ही रही है, लोग मास्क लगाकर भी घर से बाहर निकलने में गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। ऐसे में संक्रमितों की संख्या बढ़ना लाजमी है। अकेला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर ब्रेक नहीं लगा सकता है। जरूरत है सबको मिलकर कोरोना के हो रहे तेजी से फैलाव पर जागरूक होकर अपने अपने स्तर से पहल कर नियंत्रण लाने की।