श्री बंशीधर नगर:श्री बंशीधर नगर एसडीओ कमलेश्वर नारायण ने गुरुवार को कार्यालय कक्ष में सभी बीडीओ एवं एमओ के साथ बैठक की।
बैठक में एसडीओ ने सभी बीडीओ एवं एमओ को गत 14 मई के बाद बाहर से आये प्रवासी मजदूरों जिन्हें होम क्वारंटाईन किया गया है उन्हें सुखा राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी बीडीओ को बाहर से आये प्रवासी मजदूरों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। एसडीओ ने कहा कि पूर्व में प्रखंडों से उपलब्ध मांग पत्र के आधार पर 55 सौ मजदूरों के बीच सुखा राशन का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि मजदूरों के अलावे मुसहर परिवार को भी सुखा राशन उपलब्ध कराना है।एसडीओ ने सभी बीडीओ को 24 घंटे के भीतर मुसहर परिवार की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि चावल एवं केरोसीन की कालाबाजारी हो सकता है। उसे रोकने के लिये सभी व्यापारियों के साथ बैठक कर उनका नाम एवं मोबाईल नंबर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बैठक में श्री बंशीधर नगर के बीडीओ अमित कुमार, सीओ अरुणिमा एक्का, धुरकी एवं सगमा के बीडीओ रंजीत सिन्हा, भवनाथपुर के बीडीओ उमेश कुमार, केतार के सिद्धार्थ शंकर यादव, विशुनपुरा के संदीप कुमार, रमना के यशवंत नायक, कार्यालय कर्मी उपेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।