गढ़वा : कल्याणपुर ग्राम ईदगाह मैदान मे सोमवार को ऑल इंडिया मजलिस ऐ इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी सदस्य्ता अभियान एवं एक दिवसीय कार्यकर्त्ता सम्मलेन सह मिलन समारोह का आयोजन कल्याणपुर युवा मोर्चा की ओर ईदगाह मैदान मे एक विशाल जनसभा किया गया l
जिसमे हजारों की संख्या मे लोग उपस्थित हुए और पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया, कई पार्टी के लोग आज पार्टी छोड़ MIM की सदस्यता लिए l
इस सम्मलेन का आयोजन एवं संचालन इमरान अंसारी ने किया l
*सदस्यता ग्रहणकरने वालों में सहाबु खान, हाफ़िज़ इरफ़ान, सोनू खान, गुलबहार अंसारी, मैनुल अंसारी, सुरेंद्र गुप्ता, ओस्ताज खान, गुलज़ार अंसारी, गुड्डू खान, सलमुदिन अंसारी, मो. हुसैन, इस्लामत अंसारी, सुरेंद्र बैठा, आबिद हुसैन, रेयासत खान, मुनु अंसारी, मूरतुजा अंसारी, नूरुल अंसारी, फैयाज़ अंसारी,अफजल अंसारी, केतबुद्दीन अंसारी, गोल्डन खान, नईम अंसारी, कुदुश अंसारी ,
इन सभी के साथ सैकड़ों लोगों ने अलग अलग पार्टी छोड़ एआईएमआईएम की सदस्यता लिए l
मौके पे सभी प्रखंड अध्यक्ष, सचिव तथा जिला टीम उपस्थित हुई जिसमे
प्रदेश सदस्यता अभियान प्रभारी सह गढ़वा रंका विधानसभा प्रभारी डॉक्टर एमएन खान साहब, जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार रजक, एआईएमआईएम के वरिष्ट नेता डॉ. एमएन सिदिक, युवा जिला अध्यक्ष मोजाहिम अंसारी, सोशल मीडिया प्रभारी मजहर हुसैन रज़वी जिला सचिव आशिक मंसूरी, जिला युवा सचिव डॉ. आफताब आलम, रंका प्रखंड अध्यक्ष इबरान अंसारी , मेराल प्रखंड अध्यक्ष फारूक अंसारी, हैसियत राजा के साथ कई सम्मानित नेतागण के साथ समस्त कार्यकर्त्ता उपस्थित थे l