गढ़वा : रविवार को गढ़वा रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण एवं यात्री सुविधाओं के विकास कार्य का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाईन किया.
इस योजना के तहत गढ़वा रेलवे स्टेशन में 25 करोड़ लागत से रेलवे स्टेशन पर विकास के कार्य किये जायेंगे. गढ़वा रेलवे स्टेशन पर इस मौके पर आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में डीसी शेखर जमुआर, एसडीओ राज महेश्वरम स्टेशन प्रबंधक चंद्र भूषण कुमार सहित भाजपा नेताओं एवं गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया. पीएम श्रीमोदी द्वारा ऑनलाईन शिलान्यास किये जाने के पश्चात उपायुक्त एवं अन्य लोगों ने भी औपचारिक रूप से रेलवे स्टेशन पर शिल्लापट्ट हटाकर शिलान्यास किया. इस दौरान लोगों ने प्रधानमंत्री का ऑनलाईन उदबोधन भी एलईडी स्क्रीन पर सुना. इसके पूर्व कार्यक्रम को संबोधित करते हुये उपायुक्त शेखर जमुआर ने कहा कि आज का दिन यात्रियों के साथ-साथ रेलवे के कर्मियों के लिये भी ऐतिहासिक है. पहले गढ़वा रेलवे स्टेशन में सिर्फ एक लाईन हुआ करता था. इससे यात्री ट्रेन एवं मालगाड़ियों को आवागमन करने में काफी समय लग जाता था, इससे वे अपने गंतव्य पर देर से आया करती थी. लेकिन अब यहां काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. कई लाईनें हो जाने की वजह से ट्रेनों के देर से आने का समय काफी कम हो गया है. लोग अपने निर्धारित स्थल पर समय से पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज जो शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया है, उसके बाद से आनेवाले दिनों में गढ़वा रेलवे स्टेशन पूरी तरह से बदला हुआ नजर आयेगा. उन्होंने कहा कि सफर करने के लिये रेल से बेहतर साधन दूसरा नहीं है. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी ने कहा कि वे सभी आज इस ऐतिहासिक शिलान्यास कार्यक्रम के साक्षी बन रहे हैं. साल 2014 के बाद से न सिर्फ रेलवे के क्षेत्र में बल्कि अन्य सभी क्षेत्रों में बदलाव देखने को मिले हैं. इस मौके पर यातायात संकेत एवं दूरसंचार अभियंता शंभूनाथ सिंह, सहायक विद्युत अभियंता कुमार मयंक, स्टेशन प्रबंधक चंदूभूषण कुमार, उपेंद्र कुमार, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद चौबे, भाजपा नेता ओमप्रकाश तिवारी, विजय कुमार केसरी, सुरज कुमार गुप्ता, जवाहर पासवान, विवेकानंद तिवारी, संतोष दूबे, चंदन जायसवाल, रविंद्र जायसवाल, अंजली गुप्ता, मीना देवी, गौरीशंकर बिंद, उदय मेहता, झामुमो नेता कंचन साहू आदि उपस्थित थे.