मेराल : पवित्र श्रावण मास के तीसरे सोमवार के अवसर पर प्रखंड के पढुआ गांव में बुढ़वा बाबा शिव स्थल से कलश यात्रा की शुरुआत किया गया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।

इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं ने बांए बाकी शुखड़ा नदी के संगम तट से जल भरकर धूमधाम से जय कारा लगाते हुए गाजे-बाजे के साथ कलश में जल लेकर पुनः बुढ़वा बाबा शिव स्थल पहुंच सामूहिक रूप से जलभिसेख किया गाय। इस मौके पर संगम स्थल पर पहुंच झामुमो के लोग ने मिथिलेश कुमार देव के नेतृत्व में उपस्थित होकर मंत्री श्री ठाकुर की ओर से श्रद्धालुओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही मंत्री के निर्देश पर उनके निजी मद से झामुमो नेता मिथलेश देव ने बुढ़वा बाबा शिव स्थान को सुंदरी करन के लिए पेयजल की सुविधा चंपानल लगाने एवं चार दिवारी करने की घोसणा किया गया।
इधर रास्ते में श्रद्धालुओं के लिए जगह जगह पर शरबत शीतल पेयजल की व्यवस्था किया गया था। शर्धालुओ ने बताया कि बुढ़वा बाबा शिव स्थल का इतिहास बहुत पुराना है और विगत कई वर्षों से यहां पर सावन महीने में सामूहिक रूप से जलाभिषेक श्रद्धालुओं द्वारा किया जाता है। इस अवसर पर झामुमो नेता प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू , विधायक प्रतिनिधि हेमंत कुमार सिंह मुखिया आशीष बियार, बीडीसी दिनेश प्रसाद , झामुमो नेता फनीराज गुप्ता, छोटन कुमार, संजय सोनी शिवपूजन सिंह मनोज सिंह ओमकार यादव लाली राम स्वरूप ठाकुर अर्जुन मेहता गुलाब चंद्रवंशी, उपेंद्र कुमार गुप्ता इत्यादि लोगों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाया। बुढ़वा बाबा शिव स्थल का सुंदरीकरण करने के लिए सामूहिक रूप से मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के प्रति आभार व्यक्त किया।
वही आशुतोष महादेव हासनदाग और शिव मंदिर मूड़ल टोला मेराल में हजारों की संख्या में गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से कलश यात्रा निकालकर सामूहिक रूप से जलाभिषेक किया गया। मेराल मुड़ल टोला शिव मंदिर से सभी शिव भक्तों ने गाजे-बाजे के साथ शिव घोष की जयकारा लगाते हुए यूरिया नदी संगम तट करकोमा से कलश में जल भरकर शिव मंदिर पहुंचकर श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक किया गया। जिसमें प्रखंड प्रमुख दीपमाला कुमार मुखिया रामसागर महतो भाजपा नेता संजय भगत जिला युवा सचिव अतहर अली अंसारी विनोद प्रसाद पूर्व मुखिया सुषमा कुशवाहा इत्यादि शामिल हुए।
वही आशुतोष महादेव हासनदाग से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकालकर बोल बम की नारा है बाबा एक सहारा है का शिव घोष करते हुए यूरिया एवं दानरो नदी के संगम स्थल कोरवाडीह पर पहुंचकर कर आचार्य किशोर कुमार मिश्र के द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ गंगा पूजन एवं गंगा आरती कराते हुए सभी श्रद्धालुओं ने कलश में जल भरकर शिवालय पहुंच जलाभिषेक किया ।
श्रद्धालुओं के लिए दोनों जगहों पर कमेटी की ओर से शरबत एवं शीतल पेयजल की व्यवस्था किया गया था। जल यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने में मुखिया फुलवंती देवी , झामुमो गढ़वा अनुमंडल अध्यक्ष हरेंद्र चौधरी बीडीसी नंदू चौधरी उप मुखिया अविनाश कुमार चौबे राजबली चौधरी बबलू चौधरी उपेंद्र कुमार चंद्रवंशी द्वारिका चौधरी राजेंद्र चौधरी विनोद चौधरी संजय चौधरी धनजय चौधरी, बैजनाथ चौधरी रामसूरत चौधरी कमलेश चौधरी ने अहम भूमिका निभाया।