मेराल : मेराल थाना क्षेत्र के सोहवरिया गांव नवविवाहिता शीला देवी 20 वर्ष ने जहर खाकर बीती रात्रि आत्महत्या कर ली ।
उसका मायका पलामू जिला के चैनपुर थाना करमाहा गांव के राजदेव चौधरी की पुत्री है लोगों ने बताया की पति सुखारी चौधरी एवं शीला के बीच कुछ बातों को लेकर घरेलू विवाद हुआ था जिसमें शीला देवी आवेश में आकर बीती रात्रि जहर खा गई जिसमें उसकी मौत हो गई।