रमना : रमना -डंडई मुख्य मार्ग पर चुंदी गांव के समीप रमना शनिवार के देर रात्री तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलट जाने से ट्रैक्टर के नीचे दबकर चालक की मौत मौके पर हो गई।
चालक डंडई थाना क्षेत्र के करके निवासी श्यामलाल चौधरी के 16 वर्षीय पुत्र मुकलेश चौधरी बताया जा रहा है।घटना की सूचना स्थानीय लोगों से प्राप्त होने के बाद सदलबल पहुंचे थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा,एसआई विवेक पंडित व जवानों ने जेसीबी की मदद से शव को बाहर निकाला।शव बाहर निकालने के बाद पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेजते हुए ट्रैक्टर को जब्त कर लिया।