गढ़वा : कसौधन वैश्य युवा मंच टीम के अध्यक्ष उत्तम कश्यप के अध्यक्षता में श्री रामलला मंदिर परिसर में पौधारोपण का कार्य किया गया जिसमें आंवला, नीम, करंज इत्यादि पौधे का पौधारोपण किया गया।।
बहुत खुशी की बात है की कसौधन वैश्य समाज कि तीनों इकाई कसौधन वैश्य समाज गढ़वा एवं महिला मंच, एवं युवा मंच ने अपने-अपने तत्वाधान में पौधरोपण का कार्य संपन्न कराया मौके पर मुख्य रूप से समाज के अध्यक्ष उमेश कश्यप ,उप कोषाध्यक्ष मनीष कश्यप युवा टीम के अध्यक्ष उत्तम कश्यप सचिव हर्ष सीटू,कोषाध्यक्ष अभिषेक कश्यप सदस्य अभिनव नैतिक,मोहित राजकुमार गुप्ता आर्यमन केसरी बिट्टू कश्यप उपस्थित थे!