मझिआंव :
शव आते ही मचा कोहराम:थाना क्षेत्र के करुइ गांव निवासी सह टरहे पंचायत के पूर्व उप मुखिया राम जी ठाकुर के लगभग 42 वर्षीय पुत्र अजय ठाकुर की मृत्यु सड़क दुर्घटना में चार दिन पहले विशाखापट्टनम में काम करने जाने के दौरान बाइक सवार के धक्का मारने से हो गई थी।जिसका शव शनिवार को शाम मे आते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
परिवारिक सूत्रों के अनुसार अजय ठाकुर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण मजदूरी करने के लिए विशाखापट्टनम के के बरवाड़ा एनटीपीसी कंपनी में डेढ़ माह पहले ही काम करने गए हुए थे।काम करने जानें के दौरान तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल सवार ने धक्का मार दिया। जिसे गंभीर रूप से घायल हो गए थे,जिसे ईलाज के क्रम में मृत्यु हो गई।
थी स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा शव को पोस्टमार्टम कराकर एंबुलेंस द्वारा शनिवार को शाम में शव करूई गांव पहुंचा।शव पहुंचते ही पत्नी- बच्चे ,परिजनों की चित्कार से माहौल गमगीन हो गया। देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिसका अंतिम संस्कार स्थानीय श्मशान घाट पर शनिवार को देर शाम तक कर दी गई। मृतक अजय के दो लड़की, एक लड़का हैं। जिसमें बड़ा लड़का पंकज ठाकुर इंटर पास है लगभग 17 वर्ष ,वही सिंपी कुमारी लगभग 15 वर्ष, वर्ग नवम में पढ़ती है, तथा सबसे छोटी पुत्री रागनी 13 वर्ष ,वर्ग 6 में पढ़ती है। जिसमें तीनों नाबालिग हैं जो बिल्कुल अनाथ हो चुके हैं। उन तीनों को भरण- पोषण कौन करेगा, विकट समस्या सामने आ पड़ी है।इसकी सूचना मिलते ही भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डॉ: ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने करुइ गांव पहुंच कर उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए एवं परिजनों को ढांढ़स बंधाया तथा आर्थिक सहयोग करते हुए संतावना दिलाते हुए कहा कि सरकारी प्रावधान के अनुसार सरकार के द्वारा मिलने वाला हर लाभ दिलाया जाएगा।
तथा 2 मिनट की मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की ,एवं इस दु :ख की घड़ी में परिजनों को दु:ख सहने की भगवान से कामना की ।इस मौके पर टरहे पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कृपाल सिंह, मुद्रीका सिंह उच्च विद्यालय के हेडमास्टर सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, नाई समाज के प्रखंड सचिव अमरेश ठाकुर, विशवनाथ ठाकुर,शतीश ठाकुर ,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव ,नगर पंचायत मंडल अध्यक्ष पवन कुमार ,शंभू चौधरी सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।