गढ़वा : गढ़वा ज़िला कांग्रेस कमिटी के द्वारा संगठन सशक्तीकरण को लेकर एक बैठक गढ़वा ज़िला कांग्रेस कार्यालय में किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक़ अंसारी ने किया।इस मौक़े पर बोलते हुए ज़िला अध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक़ अंसारी ने कहा की आज संगठन सशक्तीकरण को लेकर गढ़वा ज़िला के तमाम प्रखंड अध्यक्ष,सभी प्रखंड प्रभारियों,२० सूत्री समिति के अध्यक्षों,ज़िला कमिटी के पदाधिकारियों की बैठक की गई।उन्होंने कहा की आने वाले २०२४ में लोकसभा और विधानसभा दो दो चुनाव होना है इसलिय पार्टी के सभी पदाधिकारी कमर कस लें।और पंचायत और बूथ स्तर तक कमिटी १५ अगस्त तक बनाने का निर्णय लिया गया।साथ ही उन्होंने कहा की कार्यकर्ताओं के ताक़त पर लोकसभा चुनाव लड़ा जाएगा।
इस बैठक में प्रदेश सचिव प्रभात दुबे ने कहा की लोकसभा और विधानसभा के कार्यकर्ता तैयार रहें।कांग्रेस का जो पारम्परिक सीट है वहाँ कांग्रेस चुनाव लड़ेगी।कार्यकर्ता गाँव गाँव जाएँ और कांग्रेस पार्टी की नीति और सिद्धांतों को लोगों के बीच रखने का काम करें ।पूर्व प्रदेश सचिव सुरेंद्रनाथ तिवारी ने कहा की राहुल गांधी जी की ओर देश की जनता उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है।भाजपा की झूठ अब जनता समझ चुकी है इस मौक़े पर वरिष्ठ कांग्रेसी उदय नारायण तिवारी ने कहा की यहाँ दो विचारधारा की लड़ाई है एक गोडसे की और एक गांधीवादी की।आज भाजपा सरकार में सभी लोग महंगाई से त्रस्त हैं लेकिन सरकार सोई हुई है इसका जवाब इस बार लोकसभा में जनता देगी।