भवनाथपुर: भवनाथपुर, खरौंधी थाना क्षेत्र के चन्दनी गांव में बीती रात्रि जमीनी विवाद को लेकर पिता पुत्र व भाई के बीच लाठी डंडे से जमकर हुई मारपीट में चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।
जिन्हें परिजन के द्वारा निजी वाहन से भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद गढ़वा गुरुवार को रेफर कर दिया गया है। घायलों में मुखलाल साव 65 वर्ष, पत्नी कलावती देवी 60 वर्ष, पुत्र अरुण साव 40 वर्ष व अरुण की पत्नी लीलावती देवी व नन्दकुमार साव 45 वर्ष का नाम शामिल है। जिसमें लीलावती को छोड़ सभी को सर में गम्भीर चोट के कारण बेहतर इलाज के लिए गढ़वा भेजा गया है।
घटना के बारे में मुखलाल साव ने बताया कि मेरा बड़ा पुत्र नन्दकुमार साव जमीन का हिस्सा बटवारा कराने को लेकर हुए विवाद में बीती रात्रि लाठी डंडे से मारकर अपने भाई, अरुण साव, मां व भवह को घायल कर दिया है, जबकि इस लड़ाई में उसके पुत्र राजेन्द्र साव व ससुराल के भवनाथपुर चपरि निवासी श्यामबिहारी साव व राजन साव के द्वारा मारपीट किया गया है।
इस मामले की सूचना खरौंधी थाना पुलिस को दे दी गई है।