मेराल : कोरोना वैश्विक महामारी के प्रकोप को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी गढ़वा जिला इकाई के द्वारा मंगलवार को मेराल प्रखंड के बाना स्कूल में दिन के 12 बजे होम्योपैथीक आर्सेनिक एल्बम 30 दवा का वितरण किया जाएगा।
इसकी जानकारी देते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय भगत ने कहा कि भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की सक्रियता और जनसेवा की भावना के कारण भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा अनुमोदित होम्योपैथीक आर्सेनिक एल्बम 30 दवा का वितरण कई प्रखंडों में किया जा चुका है और कल मेराल के बाना में आर्सेनिक एल्बम 30 दवा ले कर उसके माध्यम से लोग अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकें। ऐसा करने से कोरोना वायरस समेत कई अन्य प्रकार के वायरस और बैक्टीरिया के प्रकोप से बचा जा सकता है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही, गढ़वा के पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी, जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी समेत प्रखंड के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। भारतीय जनता पार्टी ने आह्वान किया है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस दवा को लेकर इसका सेवन करें और अपने शरीर के अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएं।