भवनाथपुर : भवनाथपुर प्रशासन सोमवार को कंटेनमेंट और बफर जोन के स्थानों को चिन्हित किया।
बीडीओ रवीन्द्र कुमार तथा थाना के प्रभारी थाना प्रभारी रंजीत कुमार महतो ने कर्पूरी चौक स्थित तथा सिंघीताली गांव में मरीज घर के अगल-बगल को कंटेनमेट जोन तथा कर्पूरी चौक स्थित पुलिया से लेकर टाउनशिप रोड में पिलुआही महुआ तक तथा केतार जानेवाली रास्ता में टीकर टोला तक तथा सिंघीताली गांव में चौक से लेकर हनुमान मंदिर तक बफर जोन के रूप में चिन्हित किया है।
मौके पर बीडीओ ने बताया कि चिन्हित किये गये कंटेनमेट और जोन में धारा 144 लागू रहेगा,इस क्षेत्र में जरूरी सामानों को छोड़कर सभी प्रकार की दुकानें बंद रहेंगी। लोगों के आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी।
बीडीओ ने सभी से कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अपने घरों में रहने की अपील करते हुए बहुत जरूरी कार्यों से ही मुंह पर मास्क लागाकर ही अपने घरों से बाहर निकलने की अपील की।
मौके पर कर्मचारी इंतखाब आलम, मानस कुमार, सुमित कुमार आदि उपस्थित थे।