भवनाथपुर : भवनाथपुर प्रखंड के अरसली उतरी पंचायत में सीएसपी संचालक सच्चिदानंद गुप्ता के द्वारा एक नाबालिक लड़की के साथ अभद्र व्यवहार करना महंगा पड़ा।
घटना सोमवार 11 बजे की है। अरसली दक्षिण सरफुद्दीन अंसारी की पुत्री नजबुन खातून14 वर्ष अपने खाता का केवाईसी के लिए अरसली उतरी प्रज्ञा केंद्र पर पहुची थी। संचालक ने फॉर्म पर साइन करने को कहा। सही से साइन नहीं करने पर संचालक ने नाबालिक लड़की को एक थप्पड़ मार दिया। जिस पर नजबुन रोने लगी। साथ में गए उस के भाई ने कहा क्यों मार दिये माफी मांगिये नहीं तो बुरा होगा, तो संचालक ने कहा कि इसकी शिकायत ले कर जहा जाना है जाओ मुझे न तो माफी मांगनी है और मुझे कुछ नहीं होगा।
लड़की ने घर वालों को यह बात बताई, घर वाले व कुछ ग्रामीण पहुच कर हंगामा करते हुए धक्का मुक्की करने लगे।
गांव के कुछ बुद्धिजीवी के कहने पर सभी के सामने हाथ जोड़ कर संचालक ने लड़की से माफी मांगने पर घरवाले और ग्रामीण शांत हुए साथ ही हिदायत दिया अगर दुबारा ऐसा किसी के साथ हुआ तो इसकी शिकायत उच्च अधिकारी तक की जाएगी।