भवनाथपुर (गढ़वा) :प्रखंड के अरसली उतरी पंचायत में सोमवार को 162 लोगो का कोरोना जांच के लिये सेम्पल लिया गया। अन्य स्थानांे में निर्धारित तिथि पर अन्य पंचायतो में सैम्पल लिया जाएगा। प्रभारी डॉ दिनेश सिंह ने बताया कि टेस्ट कराने से कतराए नहीं। इस वायरस से निजात पाने का एक ही उपाय है मास्क पहन कर निकलें, सोशल डिस्टेंस का पालन करे और जांच कराए।