गढ़वा : मुहर्रम के त्यौहार को लेकर सोमवार की शाम सदर थाना परिसर में शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गयी।
सीओ जेके मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण मोहर्रम का ताजिया और जुलूस नहीं निकाला जाएगा। लोग अपने-अपने घरों में ही मोहर्रम मनाएंगे। साथ ही बैठक में कई वक्ताओं ने अपने अपने सुझाव दिए।
बैठक में थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत, भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय, झामुमो जिला अध्यक्ष तनवीर आलम, गढ़वा नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष केसरी, समाजसेवी डॉक्टर यासीन अंसारी, कंचन साहू, मुखिया शरीफ अंसारी, मुजीबुर्र रहमान, मुखिया विनोद चंद्रवंशी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।