गढ़वा :
गढ़वा थाना क्षेत्र के परिहारा गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के महिला सहित तीन लोग घायल हो गए

घायलों में कृष्णा चौहान की पत्नी देवपतिया देवी स्वर्गीय महेश चौहान का पुत्र अवधेश चौहान एवं सुरेंद्र चौहान की पत्नी मुन्नी देवी के नाम शामिल हैं सभी को इलाज के लिए गढ़वा

सदर अस्पताल में भर्ती किया गया घटना के संबंध में अवधेश चौहान ने बताया कि वह तीन भाई है तीनो भाई को आपस में जमीन बैठकर कागज बना दिया गया है इसके बाद भी दूसरे पक्ष के मुन्नी देवी देवपतिया देवी देवी को घर बनाने से मना कर रहे हैं दूसरे पक्षों को कहना है कि वह हिस्से से अधिक भूमि से घर बना रहा है इस बात को लेकर मंगलवार को पंचायत बुलाया गया था लेकिन दूसरी तरफ के लोग पंचायत के बाद को नहीं माने इसके बाद पंचायत के लोग आक्रोशित होकर वहां से अपने घर चले गए इसी क्रम में दोनों पक्षों की ओर से आपस में गाली गलौज होते-होते आपस में मारपीट हो गए जबकि दूसरे पक्ष के मुन्नी देवी ने बताया कि कई बार जमीन का नापी हो चुका है लेकिन एक पक्ष के लोग नापी को मारने के लिए राजी नहीं हैं पंचायत खत्म होने के बाद देव पतिया देवी गंदी गंदी गाली दे रही थी इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में आपस में विवाद हो गया