मेराल :
मेराल थाना क्षेत्र के बाना गांव मे ग्रामीणों के सहयोग से नवनिर्मित भव्य हनुमान मंदिर परिसर में प्रत्येक मंगलवार को महिला , पुरुष , पढ़े-लिखे छोटे-छोटे बच्चे सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं।
इसकी जानकारी देते हुए शिवाकांत पाठक प्रदीप ठाकुर मोहन साहू रामनरेश राम बजरंगी शाह डॉ एस कुमार विश्वनाथ राम बीए चौधरी रोशन कुमार भोला पासवान आदि ने बताया कि गढ़वा के सुंदरकांड मानस मंडली से प्रभावित होकर गांव के लोगों ने विगत कई महीनों से प्रत्येक मंगलवार को सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, हनुमान अष्टक का सस्वर पाठ तथा आरती सामूहिक रूप से करते हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से जहां मन को शांति मिलती है वही चिरंजीवी तथा महाबलीशाली हनुमान जी से पूरे गांव तथा क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि की कामना की जाती है।
सबसे मुख्य बात यह है कि पुरुषों के साथ-साथ बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चे लड़कियां हनुमान चालीसा के पाठ में शामिल होती है। साथ हीं कुछ ऐसे लोग जो पढ़े-लिखे नहीं है वह भी वहां पहुंच कर भगवान का नाम लेते हैं तथा अपने घर परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में एवं क्षेत्र में खुशहाली के लिए प्रार्थना करते हैं। गढ़वा मानस मंडली के लोगों को जब यह जानकारी मिली तो लोगों ने काफी हर्ष व्यक्त करते हुए पूरे गांव के लोगों को बधाई तथा शुभकामनाएं दी है। गौरतलब हो कि गांव में जहां आज भव्य हनुमान मंदिर है वहां पहले छोटा सा हनुमान जी का मंदिर था। गांव के लोगों ने कमेटी बनाकर मंदिर का जीर्णोद्धार करने के साथ-साथ भव्य मंदिर बनाने का सामूहिक रूप से संकल्प लिया।
दो-तीन वर्षो के अंदर ही लोगों के अथक प्रयास ,त्याग तथा सामूहिकता से एक ऐसा भव्य मंदिर का निर्माण हुआ जो आसपास के क्षेत्र में कहीं नहीं है। मंगलवार के अतिरिक्त प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु तथा रास्ते से गुजरने वाले राहगीर भी हनुमान जी को नमन कर अपने अपने काम धंधे की शुरुआत करते है।