भवनाथपुर :
भवनाथपुर पुलिस के द्वारा लगातार वाहन जांच व करवाई के बाउजूद नही सुधर रहे है वाहन चालक ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले वाहन लगातार ओवर लोड सवारी भेंड़ बक़री के तरह ठूंस कर चल रहे है
जिसका परिणाम है कि आये दिन लोग सड़क दुर्घटना में घायल व अकाल मौत हो रहीं है ।बताते चले कि भवनाथपुर पुलिस के द्वारा लगातार लोंगो को सड़क यातायात नियम की लेकर समझाने व चेतावनी के साथ करवाई करते हुये छोटे बड़े वाहनों को चालान किया जा रहा है ।स्कुलो में भी बन्चो को सड़क यातायात की जानकारी देते हुये लोंगो से अपील की जा रही है ताकि लोग सुरक्षित यात्रा करें पर ।देखा जा रहा है कि लोग बाइक हो या तीन पहिया चार पहिया वाहन खरौंधी ,केतार ,व स्थानीय थाना कक्षेत्रों से आने वाले कमांडर व ऑटो में भवनाथपुर बाजार तक लोग ओवर लोड सवारी प्रसाशन से बेख़ौफ़ होकर चला रहे है ।
मंगलवार को ऐसे ही एक कमांडर चालक मंडरा गांव से ओवर लोड सवारी लेकर भवनाथपुर जा रहा था ।
इस बाबत थाना प्रभारी रामेस्वर उपाध्या ने बताया कि प्रसाशन लगातार वाहन जांच कर रही है साथ ही गस्ती दल की भी निर्देश दिया गया है ऐसे वाहन चालकों को चिन्हित कर करवाई की जाएवी।