गढ़वा : पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड सरकार द्वारा गढ़वा जिला मुख्यालय में संचालित डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र के कुश्ती एवम् बॉलीबॉल खेल के बालक बालिका वर्ग के प्रशिक्षु खिलाड़ियों को आज इंडोर स्टेडियम में जिला खेल पदाधिकारी श्री जे के मिश्रा के द्वारा खेल कीट( वॉर्मअप शु, गेम शू , टी-शर्ट) का वितरण किया गया।
विदित हो कि डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र में प्रयास करने वाले प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ियों को खेल विभाग द्वारा प्रतिवर्ष खेल कीट उपलब्ध करवाया जाता है तथा साथ ही 500 प्रति माह प्रोत्साहन के रूप में प्रशिक्षु खिलाड़ियों की खाता में उपलब्ध करवाया जाता है।
जिसके तहत आज खिलाड़ियों के बीच कोरोना काल के इस समय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खेल किट का वितरण किया गया