गढ़वा : श्री सद्गुरु जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय में बीए, बीएससी और बीकॉम सत्र 2020-2023 का नामांकन प्रारंभ हो गया है। जो भी छात्र - छात्राएं नामांकन के लिए इच्छुक हैं, वे ऑनलाइन नामांकन करा सकते हैं। उक्त जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य अखिलानंद पांडेय ने दी है।
उन्होंने बताया कि अगर किसी भी छात्र -छात्राओं को नामांकन में कोई परेशानी हो तो, मोबाइल नंबर 6207820276, 6299583356
पर संपर्क कर, जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।