केतार : झारखंड सरकार अवैध शराब के कारोबार एवं कोरोना संकट से उबरने के लिए पूरा प्रशासनिक महकमा पर दबाव बनाए हुए है। इसके परिणाम भी सामने आने लगे हैं। आए दिन अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ गढ़वा जिला पुलिस एवं आबकारी विभाग के प्रयास से हो रहा है, मगर केतार प्रखंड की हालत कुछ इससे इतर है।
यहां तो हालत यह है कि केतार बाजार में ही प्रशासन के नाक के नीचे उत्क्रमित मध्य विद्यालय के आसपास करीब आधा दर्जन अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। विश्वास नहीं तो, तस्वीर को देख लें अथवा आप खुद वहां पहुंच कर देख लें। जिस केतार में कोरोना संक्रमितों की संख्या मुख्यालय में ही आधा दर्जन के करीब हो वहां पर शाम ढलते ही शराब के अड्डों पर लोगों का आना जाना लगा रहे, तो ऐसे में इस अवैध शराब के कारोबार से संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ रहा है।
हमारा यह खबर का आधार भी यही है। उक्त शराब के अड्डे से एक पड़ोसी ने हमें तस्वीर भेज कर अनुरोध किया है कि इस अवैध शराब के कारोबार के कारण उन लोगों के ऊपर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। क्योंकि इन अवैध शराब के अड्डों पर संक्रमित इलाके के लोग काफी संख्या में शराब पीने आए दिन आ रहे हैं, जिनसे उन लोगों के ऊपर भी कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना है।
अवैध शराब कारोबारी के पड़ोसी होने के नाते चिंता जाहिर करना लाजिमी भी है। मगर प्रशासन है कि इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। लोगों की माने, तो यहां दिन के उजाले में भी शराब का अड्डा, चाय- नाश्ता की दुकान की तरह आराम से चलता रहता है।