भवनाथपुर (गढ़वा): भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित किया।
मौके पर विधायक भानु ने कहा कि भारतीय राजनीति के पितृपुरूष, कार्यकर्ताओं के पथप्रदर्शक, प्रखर वक्ता, कुशल प्रशासक और हमारे प्रेरणास्रोत आज हमारे बीच नहीं हैं। लेकिन उनकी सीख सदैव हम सभी का मार्गदर्शन करती रहेगी। जबकि भवनाथपुर में भी भाजपा मंडल कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। मंडल अध्यक्ष संजय कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने स्व.वाजपेयी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे एक प्रखर वक्ता, कवि, अजातशत्रु थे।
आज उनके बताए गए मार्ग पर चलने की जरूरत है।
मौके पर भाजपा नेता प्रदीप चौबे, मुन्नु उपाध्याय, विनय चौबे, विधायक प्रतिनिधि दयानंद सोनी, ब्रजेश चौबे, नीतीश कुमार, रामपवन विश्वकर्मा, दीनानाथ सिंह आदि उपस्थित थे।