बंशीधर नगर (गढ़वा) : थाना क्षेत्र के गरबांध गांव निवासी गौतम राम की 24 वर्षीय पत्नी पूजा देवी की मौत शनिवार को संदेहास्पद स्थिति में घर में हो गई। रात में पुलिस शव को कब्जे में कर थाना ले आई। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इस मामले में मृतका पूजा के पिता मेराल थाने के गेरुआ गांव निवासी रामप्यारी राम ने दामाद गौतम राम, समधीन लालती देवी व गौतम के तीन दोस्त गांव के ही छोटू कुमार व जितेंद्र कुमार भारती तथा बंशीधर मोहल्ला के विवेक कुमार पर गला घोट हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नीयत से फांसी पर लटकाने का आरोप लगाते हुए हत्या का मामला थाने में दर्ज कराया है।
इस संबंध में प्रभारी थाना प्रभारी राजेश मुंडा ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कहा जा सकता है कि हत्या है या आत्महत्या। फिलहाल मृतिका के पिता के आवेदन पर 5 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है।
इधर मृतिका के पति गौतम राम के अनुसार वह मजदूर लेकर चेन्नई काम करने जाना चाहता था। पर पूजा वैश्विक महामारी के चलते उसे जाने से मना कर रही थी। सुबह पति पत्नी दोनों में झगड़ा हुआ। बकौल गौतम झगड़ा के बाद मैं गांव में चला गया। 2 घंटे बाद घर आया तो देखा कि पूजा घर में फांसी पर लटकी हुई है। तत्काल इसकी सूचना अगल-बगल के लोगों को दिया और उसे फांसी पर से उतारा।
इधर पूजा के पिता रामप्यारी राम ने बताया कि शाम 4 बजे दामाद गौतम ने फोन पर कहा कि पूजा के पेट में बहुत दर्द है।
इस सूचना पर पति पत्नी हम दोनों गरबांध पूजा के घर पहुंचे, तो देखा कि पूजा मृत जमीन पर पड़ी हुई है। ग्रामीणों से पता चला कि पूजा का गला घोट कर मार दिया गया है। मृतिका के 3 बच्चे दो लड़की व एक लड़का है।