गढ़वा राष्ट्रीय परशुराम सेना गढ़वा जिला उपाध्यक्ष सुबोध कांत पाठक ने सदर अस्पताल गढ़वा स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि रक्तदान करना बड़ा ही महत्वपूर्ण कार्य है। क्योंकि रक्तदान से मिले रक्त से जरूरतमंदों को इलाज कर जान बचाया जा सकता है।
उन्होंने ब्लड बैंक गढ़वा की अव्यवस्था का मामला उठाते हुए कहा कि ब्लड बैंक में कर्मियों से लेकर हर तरह की असुविधा है उसे दुरुस्त करने की जरूरत है।
कहा कि रक्तदान एक ऐसा जीवन रक्षक का कारगर उपाय है, जिसका अनुसरण करने से अचानक हुई किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा, दुर्घटना, हिंसा और चोट के कारण घायल आदि के काम आता है।