भवनाथपुर :
झामुमो प्रखंड अध्यक्ष चंदन ठाकुर के पहल पर प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल महतो व सीओ रामाशंकर श्रीवास्त ने मकरी पंचायत के कड़ियां निवासी सत्येंद्र साव को ट्राई साइकिल एवं सुरेश राम को विलचेयर प्रदान किया।
इस मौके पर प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी जयपाल महतो ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा गरीब, असहाय, वृद्ध एवं विकलांगो के लिए सरकार के द्वारा अनेको जन उपयोगी योजना चलाई जा रहीं है। साथ ही समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की जन उपयोगी योजनाओं को पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। बताते चले कि क्षेत्र भर्मण के दौरान चन्दन ठाकुर को कार्यकर्ताओ के द्वारा उक्त दिब्यनगो की परेसानी के बारे में बताया गया था मंगलवार को उक्त दोनों लोंगो को प्रखंड कार्यालय में बुलाकर ट्राई साईकील दिलवाया गया ।