रमकंडा : बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर अहले सुबह करीब तीन बजे वन विभाग के टीम ने कार्रवाई करते हुए भंडरिया थाना क्षेत्र के फकिराडीह गांव से 45 पीस अवैध सखुआ का चौपहल लदा दो वाहनों को जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार बिजका गांव से मैजिक वाहन जे एच 03 जी 2614 में 15 पीस व पिकअप वाहन जे एच 0 बी डब्लू 6828 में 30 पीस सखुआ का चौपहल लादकर उसे पलामू के चैनपुर ले जाया जा रहा था। इस दौरान वन विभाग के टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की अहले सुबह लकड़ी लादकर जा रहे दोनों वाहनों को जप्त कर लिया। वहीं अँधेरे का फायदा उठाकर वाहन चालक वाहन छोड़ फरार हो गया।
छापेमारी टीम में वनरक्षी उत्तम कुमार रवि, साकेत कुमार पांडेय, राजीव पांडेय व विवेकानंद चौबे शामिल थे।