बिशुनपुरा : मंगलवार को दंडाधिकारी जितेंद्र कुमार एवं थाना प्रभारी चुनवा उरांव के द्वारा बंशीधर नगर अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण के निर्देश पर बिशुनपुरा के 16 कपड़ा और जूता दुकान को साफ सफाई के लिए सील मुक्त किया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी बंशीधर नगर ने दुकानदारों को भविष्य में सरकार द्वारा दुकान खोले जाने की छूट दिए जाने के उपरांत ही व्यापार के लिए दुकान प्रतिष्ठान को खोलेंने का निर्देश दिया।बताते चलें अनुमंडल पदाधिकारी बंशीधर नगर के निर्देश पर बीडीओ सह सीओ संदीप अनुराग टोपनों ने 29 जुलाई को बिशुनपुरा के अपर बाजार, गांधी चौक स्थित दुकानों को सील किया था।
सील मुक्त किए गए कपड़ा दुकान में जय भोले शंकर वस्त्रालय, शुभ लक्ष्मी वस्त्रालय, अशोक वस्त्रालय, पंचमी वस्त्रालय, वीरेंद्र साड़ी सेंटर, सूर्य गारमेंट्स, संतोष साड़ी सेंटर और जूता दुकानदार में फेमस बूट हाउस, गुप्ता जूता दुकान, रिकी स्टोर सुरेंद्र जूता दुकान, मां वसुंधरा इलेक्ट्रॉनिक सहित अन्य सील सभी दुकानदारों का नाम शामिल है।