मेराल :
सबकी योजना, सबका विकास जन योजना अभियान के तहत बुधवार को मेराल प्रखंड के सभागार में तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।
शिविर का उद्घाटन बीडीओ प्रवेश कुमार साव एवं जेएसएलपीएस के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रशिक्षण शिविर में पंचायत सचिव, मुखिया, वार्ड सदस्य, जल सहिया, स्वास्थ्य सहिया, रोजगार तथा जेएसएलपीएस के सदस्य शामिल हुए। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए बीडीओ प्रवेश कुमार साव ने कहा कि सभी सदस्यों को गुणवत्तापूर्ण पंचायती विकास योजनाओं की तैयारी के लिए विस्तृत जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सभी सदस्य आगामी 2 जनवरी से 31 जनवरी तक प्रखंड के प्रत्येक गांव में घर-घर जाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के बाद उन्हीं के अनुरूप योजनाओं का चयन करेंगे।
बीडीओ श्री साव ने सदस्यों को बताया कि विकास योजनाओं में 70% योजनाएं जल संचयन का चयन करना है। साथ ही बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जहां सड़क, आंगनबाड़ी केंद्र, पेयजल की सुविधा, गांव का विद्युतीकरण तथा शौचालय नहीं है उसकी सूची तैयार करना है। प्रशिक्षक बीपीओ फिरोज अंसारी, रेशमी लकड़ा द्वारा सभी सदस्यों को योजना चयन से संबंधित विस्तार से जानकारी दी गई। उद्घाटन के अवसर पर प्रखंड नाजिर सुनील कुमार, दीपक चंचल, मुखिया पति दिलजान शेख, हरेंद्र चौधरी, पंचायत सचिव राम जी राम, परमानंद पाठक, बीएन ओझा सहित जेएसएलपीएस की बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थी।