गढ़वा :
चार सुत्री मांग को ले धरना
राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस की ओर से मंगलवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी के नेतृत्व में 4 सूत्री मांगों के समर्थन में अनुमंडल कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना के पश्चात मांग पत्र अनुमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार को सौंपा गया। मांग पत्र में तुलसीदामर डोलोमाइट खदान को अविलंब चालू कर मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने, सन् 1990 से 16 फरवरी 20 तक तुलसीदामर खदान में कार्यरत स्टोन ब्रेकर, डंपर लोडर, बैंगन लोडर, ड्राइवर, ऑपरेटर, खलासी, मुंशी, सुपरवाइजर, ड्रिलिंग ऑपरेटर, कंप्रेसर ऑपरेटर, हाईवे ऑपरेटर, लोडर ऑपरेटर, खदान से संबंधित अन्य श्रमिक व कर्मियों का पीएफ घोटाला, बोनस घोटाला, लिव-इन कैशमेंट घोटाला, राष्ट्रीय छुट्टी घोटाला, एडिशनल वेलफेयर एलाइंस घोटाला, रिट्रेंचमेंट ग्रेच्युटी घोटाला की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो से कराकर मजदूरों का हक दिलाने, सन 1990 से खदान में कार्यरत स्टोन ब्रेकर, डंपर लोडर, बैंगन लोडर, ड्राइवर, खलासी, ऑपरेटर, हाईवा ऑपरेटर, ड्रिलिंग ऑपरेटर, पे लोडर ऑपरेटर, मुंशी, सुपरवाइजर व खदान से संबंधित अन्य मजदूरों व कर्मियों को प्रबंधन द्वारा अपनाई गई त्रुटिपूर्ण रिट्रेंचमेंट प्रक्रिया में सुधार कर सभी को नियमानुसार फुल एंड फाइनल सेटेलमेंट का लाभ दिलाने तथा जिला इंटक गढ़वा के द्वारा गत 16 नवंबर को सेल प्रबंधन से मांगे गए मजदूरों से संबंधित संपूर्ण दस्तावेज उपलब्ध कराने की मांग शामिल है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता इंटक के जिला अध्यक्ष सुशील चौबे ने किया। धरना को इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, राष्ट्रीय महासचिव कन्हैया चौबे, रामक्रेश चौबे, ओबैदुल्ला हक अंसारी, शैलेश चौबे, राजेश रजक, योगेंद्र चौबे, दिवाकर चौबे आदि ने संबोधित किया। मौके पर बड़ी संख्या में इंटक नेता, कार्यकर्ता व मजदूर उपस्थित थे।
कोविड-19 को ले प्रशासन अलर्ट मोड पर
जिले में कोविड-19 को लेकर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग रेस हो गया है। इसे लेकर मंगलवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में कोविड-19 से संबंधित किसी भी तरह की परिस्थितियों से निपटने में अपनी स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारी को परखने को लेकर माकड्रिल किया गया।
जबकि जिले के सभी सीएचसी में भी माकड्रिल किया गया। सदर अस्पताल परिसर में माकड्रिल के मौके पर उपायुक्त रमेश घोलप, सिविल सर्जन डा.अनिल कुमार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डा. कमलेश कुमार, उपाधीक्षक डा.अवधेश सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम, एसी पंकज कुमार सिंह, स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम प्रवीण कुमार भी उपस्थित थे। इस दौरान उपायुक्त ने आइसोलेशन बेड की क्षमता, आक्सीजनयुक्त बेेड, आइसीयू बेड व वेंटिलेटर आदि का भी जायजा लिया।
माकड्रिल के दौरान कोविड अस्पताल के चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की दक्षता को परखने के लिए 108 एंबुलेंस से एक डमी मरीज को लाया गया। पहले से पीपीइ किट पहनकर तैयार स्वास्थ्यकर्मियों ने उक्त मरीज को रिसिव किया।
इसके बाद उक्त मरीज को कोविड वार्ड में भर्ती कर उसे बेड पर रखा गया। मरीज को आक्सीजन लगाया गया। जबकि उसे दवा देने व अन्य कागजी कार्रवाई पूरा किया गया। इस संबंध में उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा िक कोविड 19 को लेकर बेड की स्थिति, वेंटिलेटर, आक्सीजन आदि का जायजा लिया गया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग में उपलब्ध मानव संसाधन यथा चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों के बार में भी जायजा लिया गया है। उन्होंने बताया कि कोविड 19 को लेकर किसी भी परिस्थिति मरीजों के इलाज के लिए तैयार रखने के उद्देश्य से माकड्रिल किया गया है। मौके पर सदर अस्पताल के चिकित्सक डा.टी पीयूष, अस्पताल प्रबंधक सच्चिदानंद पांडेय, विमलेश कुमार, सुबोध कुमार सिंह समेत कई चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।
चोरी का सोना खरीदना पड़ा महंगा ,गए जेल
गढ़वा पुलिस ने चोरी के सोना चांदी खरीदने वाले दुकानदार को गिरफ्तार कर सोमवार की रात्रि न्यायिक हिरासत में भेज दिया है गढ़वा थाना क्षेत्र के रॉकी मोहल्ला निवासी उदय प्रसाद सोनी का पुत्र सोनू कुमार सोनी बताया गया है इस संबंध में थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत ने बताया कि गढ़वा थाना क्षेत्र के बघवानवा गांव में पूर्व में तीन घर में चोरों ने घुसकर चोरी किया था इसके बाद चोरों ने चोरी के सोना चांदी का चौराया हुआ जेवरात सोनू कुमार सोनी के यहां बेच दिया था पुलिस ने छानबीन के दौरान चोरों के निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद कर लिया था इसके बाद पुलिस ने चोरी के सामान खरीदने वाले दुकानदार सोनू कुमार सोनी को गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में भेज दिया है
बाइक दुर्घटना में 2 लोग हुए घायल
मझिआंव:-आमने सामने मोटरसाइकिल की टक्कर में दो युवक हुए गंभीर रूप से घायल: एक गढ़वा रेफर: नगर पंचायत क्षेत्र के मझिआंव -सुंडीपूर मेन रोड के बैलगाड़ी घाट के पास मंगलवार को देर शाम दो मोटरसाइकिल के आमने- सामने टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत क्षेत्र के सुरुवार टोला निवासी परशु सिंह के पुत्र विकी सिंह एवं मोरबे गांव निवासी बनारसी गुप्ता के पुत्र संतोष गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जीसे आनन-फानन में रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां पर विकी सिंह के पैर में गंभीर चोट लगी है,उन्हें ईलाज किया जा रहा है ,वही मोरबे गांव निवासी संतोष गुप्ता का दाया पैर टूट गया है जिन्हें चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक ईलाज के बाद गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।