बंशीधर नगर :
थाना क्षेत्र के हलिवंति गांव में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने योगेंद्र चौधरी के पूराने घर का ताला तोड़कर नगद सहित करीब 2 लाख रुपये का जेवर और कपड़ा चोरी कर लिया। इस संबंध में भुक्तभोगी के द्वारा थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया है।
एमएम पुलिस योगेंद्र के आवेदन पर चोरी का मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई है। इस संबंध में योगेंद्र चौधरी ने बताया कि हम सभी परिवार के साथ नए घर में रहते हैं। पुराने घर में ताला बंद था। पुराने घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने 55000 रुपये नगर सहित करीब 2 लाख रुपये का जेवर व कपड़ा चुरा लिया। सुबह सूचना मिली की घर का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा हुआ है।
पुराने घर पर जाकर देखा तो सभी कमरे का ताला टूटा हुआ था और घर का सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी का ताला टूटा हुआ था। जिसमें 55000 रूपये नगद सहित जेवर व कपड़े रखे थे, जो गायब हैं।